Meerut Coronavirus News: चार अस्पतालों में इसी हफ्ते शुरू होंगे आक्सीजन प्लांट, कोरोना के आठ नए मरीज

मेरठ में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं। वहीं डीएम का दावा है कि इसी सप्ताह में दौराला और मवाना सामुदायिक केंद्रों पर आक्सीजन जेनरेटर प्लांट का उद्घाटन हो जाएगा। इसी के साथ दो निजी अस्पतालों में भी इसी सप्ताह आक्सीजन प्लांट शुरू होंगे।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:00 AM (IST)
Meerut Coronavirus News: चार अस्पतालों में इसी हफ्ते शुरू होंगे आक्सीजन प्लांट, कोरोना के आठ नए मरीज
यह राहत की बात है कि मेरठ में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में सोमवार से शुरू होने वाला सप्ताह मेरठ जनपद को प्राणवायु देगा। जिलाधिकारी के. बालाजी का दावा है कि इसी सप्ताह में दौराला और मवाना सामुदायिक केंद्रों पर आक्सीजन जेनरेटर प्लांट का उद्घाटन हो जाएगा। इसी के साथ दो निजी अस्पतालों में भी इसी सप्ताह आक्सीजन प्लांट शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि किठौर अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट पहुंच चुका है। इसे जल्द स्थापित कराकर शुरू कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर रविवार को मेरठ में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं।

अपनी आक्‍सीजन के प्रयास

कोरोना की दूसरी लहर में पैदा हुए गंभीर आक्सीजन संकट के बाद जनपद में भी ज्यादा से ज्यादा अपनी आक्सीजन बनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सरकारी और बड़े निजी अस्पतालों में आक्सीजन जेनरेटर प्लांट लगाने का कार्य शुरू किया गया है। एक निजी अस्पताल में आक्सीजन जेनरेटर प्लांट शुरू किया भी जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि मवाना सीएचसी में प्लांट स्थापित किया जा चुका है।

टेंडर किए गए फाइनल

अब वहां पाइपलाइन का काम अंतिम दौर में है। सीएचसी दौराला में पाइपलाइन का काम पूरा किया जा चुका है। आक्सीजन प्लांट की आधी सामग्री भी स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि इसी सप्ताह में दोनों स्थानों पर प्लांट शुरू करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कई निजी अस्पतालों में प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। आनंद और न्यूटिमा अस्पताल के प्लांट इसी सप्ताह शुरू हो जाएंगे। डीएम ने बताया कि किठौर स्थित 50 बेड के सरकारी अस्पताल में आक्सीजन जेनरेटर प्लांट पहुंच गया है। इसे जल्द से जल्द स्थापित कराकर शुरू कराया जाएगा। खरखौदा, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ तथा रोहटा सीएचसी के आक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर फाइनल कर दिए गए हैं। अब कार्य आदेश जारी किया जा रहा है।

मेरठ में कोरोना के आठ नए मरीज

मेरठ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर दहाई के नीचे आया। रविवार को 4605 सैंपलों की जांच में आठ में संक्रमण मिला। हालांकि किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। सीएमओ ने बताया कि अस्पतालों में 63 मरीज भर्ती हैं, वहीं 59 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। 182 मरीज एक्टिव हैं। 14 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी