Meerut Coronavirus News: मेरठ में सर्वाधिक 2190 कोरोना मरीज मिले, 23 की मौत, संक्रमण की दर 47 फीसद

कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। पहली बार मरीजों की संख्या दो हजार पार हुई। रविवार को 4656 सैंपलों की जांच में 2190 में वायरस की पुष्टि की गई। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 1658 मरीजों को कोविड केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:11 AM (IST)
Meerut Coronavirus News: मेरठ में सर्वाधिक 2190 कोरोना मरीज मिले, 23 की मौत, संक्रमण की दर 47 फीसद
यह बेहद की चौंका देना वाला है कि मेरठ में सोमवार को 2190 कोरोना मरीज मिले।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना ने मेरठ जिले में हाई जंप का रिकार्ड बना दिया। पहली बार जिले में मरीजों की संख्या दो हजार पार हुई। रविवार को 4656 सैंपलों की जांच में 2190 में वायरस की पुष्टि की गई। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 1658 मरीजों को विभिन्न कोविड केंद्रों में भर्ती कराया गया है। होम आइसोलेशन में इलाज लेने वालों की संख्या बढ़कर 6442 हो चुकी है।

328 मरीज आक्सीजन पर

सक्रिय मरीजों की संख्या 17682 हो गई है, जबकि जिले में 23 मरीजों की मौत हुई। मेडिकल कालेज में 13, जबकि जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में नौ की मौत बताई गई है। मेडिकल कालेज में 328 मरीज आक्सीजन पर हैं, जबकि आठ वेंटीलेटर पर रखे गए हैं। बता दें कि पांच मई को जिले में संक्रमण दर 50.08 फीसद हो गई थी, जबकि 22 अप्रैल को 36.09 फीसद में संक्रमण मिला।

कुल एक्टिव केस

अस्पतालों में भर्ती मरीज: 1658

होम आइसोलेशन में मरीज: 6442

डिस्चार्ज होम आइसोलेट: 9582

देखिए कैसे बढ़ा संक्रमण का ग्राफ

मेरठ में सोमवार को सर्वाधिक मरीज मिले हैं। संक्रमण का यह आलम काफी कुछ कहता है। 11 अप्रैल तक के आंकड़ों को अगर देखें तो मेरठ में सप्ताहभर में जितने मरीज मिलते थे। उससे ढाई गुना मरीज एक दिन में मिल रहे हैं। संक्रमण की यह दर भयावह होती जा रही है। देखिए सप्ताहवार किस तरह बढ़ते चले आ रहे हैं संक्रमित मरीज।

सप्ताह, संक्रमित मरीज

15-21 फरवरी 25

22-28 फरवरी 26

1-6 मार्च 15

8-14 मार्च 34

15-21 मार्च 70

22-28 मार्च 189

29-4 मार्च 343

5-11 अप्रैल 914

12-18 अप्रैल 2702

19-25 अप्रैल 8804

26 अप्रैल-2 मई 8756

3-9 मई 8419 

chat bot
आपका साथी