Meerut Coronavirus News: मेरठ में मेडिकल के पीजी हॉस्टल समेत 26 नए हॉटस्पाट, आज आए 61 नए मामले

बिजनौर में 49 नए केस आने से यहां कुल संख्‍या 1054 हो गई है। मुजफ्फरनगर में 45 नए मामले आने से यहां संख्‍या 1152 हो गई। सहारनपुर में 43 नए मामले आने से यहां कुल संख्‍या 1918 हो गई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 02:04 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 02:04 AM (IST)
Meerut Coronavirus News: मेरठ में मेडिकल के पीजी हॉस्टल समेत 26 नए हॉटस्पाट, आज आए 61 नए मामले
Meerut Coronavirus News: मेरठ में मेडिकल के पीजी हॉस्टल समेत 26 नए हॉटस्पाट, आज आए 61 नए मामले

मेरठ, जेएनएन। शहर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को मेरठ में 61 नए मामले आए तो वहीं बिजनौर में 49 नए केस आने से यहां कुल संख्‍या 1054 हो गई है। मुजफ्फरनगर में 45 नए मामले आने से यहां कुल संख्‍या 1152 हो गई। सहारनपुर में 43 नए मामले आने से यहां कुल संख्‍या 1918 हो गई। बुलंदशहर में 31 नए मामले आने से यहां कुल संख्‍या 1692 हो गई है। शामली में छह नए मामले आने से यहां संख्‍या 594 हो गई है। बागपत में आठ नए मामले आने से यहां कुल संख्‍या 715 हो गई है। मेरठ और आसपास में आज 243 नए मामले और एक की जान गई।  

मेरठ में 26 नए हॉटस्‍पॉट

कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 61 नए केस मिलने के बाद 26 स्थानों को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है। जिसमें मेडिकल कालेज परिसर का पीजी हॉस्टल, थाना परतापुर की बैरक, पुलिस लाइन का आवास, सरस्वती लोक, गंगा सागर कालोनी, मोहल्ला छिप्पीवाड़ा सुभाषबाजार, एस ब्लाक पांडवनगर, सराय गंज रजबन बड़ा बाजार, जेजी ब्लाक गंगानगर, ग्रेटर पल्लवपुरम, जयभीमनगर, ब्रज विहार कालोनी परतापुर, दुर्गा भवन दिल्ली रोड, मोहल्ला सराय काजी, फूल मंडी ईश्वरपुरी, गांवों में कुराली, वलीदपुर दौराला, भावनपुर, पुलिस चौकी किठौर, मीरपुर रोहटा, राली चौहान, रसूलपुर धंतला, आश्रम नंगली आजड़ तथा महलवाला माछरा शामिल हैं। सरधना कस्बा के गांधी नगर गली नंबर तीन, मंडी चमारान मोहल्ला तथा खारी कुआं को हॉटस्पॉट बनाया गया है।

15 इलाके हुए अनलॉक, बने ग्रीन जोन

सीएमओ की संस्तुति पर गत 14 दिन में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने न आने पर डीएम अनिल ढींगरा ने गुरुवार को सुपरटेक स्पोर्टस सिटी कालोनी रूड़की रोड, इस्लामाबाद मोहल्ला, श्रद्धापुरी सेक्टर 06, बी ब्लाक शास्त्रीनगर, ब्वायज हॉस्टल खड़ौली, डी ब्लाक शास्त्रीनगर,

नारायण गार्डन रोहटा रोड, साईधाम मंदिर रोहटा रोड, तक्षशिला कालोनी गढ़ रोड, सेक्टर तीन मंगलपांडे नगर, शेरगढ़ी, गांव ढिढ़ाना, जानीखुर्द, मोहनपुरी कालोनी हस्तिनापुर, बी ब्लाक हस्तिनापुर तथा इंदिरा कालोनी हस्तिनापुर को ग्रीन जोन घोषित करके अनलॉक करने का आदेश जारी कर दिया।  

chat bot
आपका साथी