Meerut CoronaVirus News: मेरठ में मृत्‍यू दर में नहीं आ रही गिरावट, 20 की मौत- 1550 से अधिक मरीज मिले

कोरोना संक्रमण फिर तेज हो गया है। शनिवार को 7177 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 1575 में वायरस मिला। मेडिकल कालेज में 11 जबकि अन्य अस्पतालों में नौ मरीजों की मौत हो गई है। यहां मृत्‍यू दर में गिरावट नहीं आ रही है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:12 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:12 AM (IST)
Meerut CoronaVirus News: मेरठ में मृत्‍यू दर में नहीं आ रही गिरावट, 20 की मौत- 1550 से अधिक मरीज मिले
मेरठ में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण फिर तेज हो गया है। शनिवार को 7177 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 1575 में वायरस मिला। मेडिकल कालेज में 11, जबकि अन्य अस्पतालों में नौ मरीजों की मौत हो गई है। यहां मृत्‍यू दर में गिरावट नहीं आ रही है। यहां लगातार दूसरे दिन भी 20 मरीज की मौत हुई है। सीएमओ डा. अखिलेश ने आगाह किया है कि वायरस की मारक क्षमता बनी हुई है। आगामी दो माह तक बेहद सावधान रहना होगा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि 6013 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे है। वहीं, 1720 मरीजों को कोविड केंद्रों में भर्ती किया गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 15613 पहुंच गई है। जबकि 678 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।

आइजी आफिस में तैनात सिपाही की कोरोना से मौत

आइजी आफिस में तैनात सिपाही की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 15 दिन पहले सिपाही को बुखार आया था। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई थी। उसे अवकाश पर घर भेज दिया गया था। शनिवार सुबह उपचार के दौरान सिपाही ने दम तोड़ दिया। बुलंदशहर के हसनपुर निवासी जितेंद्र पुत्र सुभाष सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी देकर बताया कि उनका भाई ओमराज सिंह पुलिस कांस्टेबल था, जिसकी उम्र 28 वर्ष थी। हाल में ओमराज सिंह की आइजी आफिस में तैनाती चल रही थी। 23 अप्रैल को ओमराज को बुखार आया था। 24 अप्रैल को उसने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। ओमराज सिंह सात दिन का अवकाश लेकर घर चले गए थे। भाई जितेंद्र सिंह ने बताया कि ओमराज का कोरोना का उपचार चल रहा था। शनिवार सुबह अचानक ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। सुबह साढ़े छह बजे ओमराज की मौत हो गई। सिपाही की मौत से आइजी आफिस के स्टाफ में शोक छा गया। 

chat bot
आपका साथी