Meerut Coronavirus News Update: कोरोना का कहर, 162 नए मरीज पॉजिटिव, चार की मौत

मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना का कहर जारी है। सितंबर में कोरोना के तेवर गरम बने हैं। शनिवार को 3060 सैंपलों की जांच में 162 में वायरस मिला। चार मरीजों की जान भी चली गई। अब कोरोना से जंग में निजी अस्‍पतालों की भी मदद ली जाएगी।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:00 AM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: कोरोना का कहर, 162 नए मरीज पॉजिटिव, चार की मौत
मेरठ में कोरोनावायरस खतरनाक ढंग से फैल रहा है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना का कहर जारी है। सितंबर में कोरोना के तेवर गरम बने हैं। शनिवार को 3060 सैंपलों की जांच में 162 में वायरस मिला। चार मरीजों की जान भी चली गई। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि संक्रमितों में छह डाक्टर, एक कलाकार, कई स्वास्थ्यकर्मी, व्यवसायी और छात्र शामिल हैं। 926 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है। 170 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 6106 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 834 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।

सैंपलों की जांच

2.43 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच कर ली गई है। उधर, मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या 146 तक पहुंच गई है, जिसमें 58 मरीज आक्सीजन पर और 88 आइसोलेशन में रखे गए हैं। छह मरीजों की मौत हो गई है। प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बाहर से रेफर होकर आने वाले आइसीयू में भर्ती हो रहे हैं, जिससे मौत की दर बढ़ी। मेरठ के निवासियों में मरने वालों में सुभाषनगर के 58 साल के पुरुष, गंगानगर की 65 साल की महिला, किठौर की 50 साल की महिला और मुंडाली में 66 साल की महिला शामिल है।

chat bot
आपका साथी