Meerut Coronavirus Cases: मेरठ में एक दिन में 23 की मौत, गांवों में 99 समेत कुल 1397 मरीज मिले

मंगलवार को 6622 सैंपलों में 1298 में वायरस की पुष्टि की गई। वहीं गांवों में 99 मरीज मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि 1704 लोगों को विभिन्न कोविड केंद्रों में भर्ती कराया गया है। 6915 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:50 AM (IST)
Meerut Coronavirus Cases: मेरठ में एक दिन में 23 की मौत, गांवों में 99 समेत कुल 1397 मरीज मिले
मेरठ में कोरोना वायरस से 23 की मौत हो गई।

मेरठ, जेएनएन। मंगलवार को 6622 सैंपलों में 1298 में वायरस की पुष्टि की गई। सीएमओ ने बताया कि 1704 लोगों को विभिन्न कोविड केंद्रों में भर्ती कराया गया है। 6915 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 13 मरीजों की मौत हुई है, जबकि मेडिकल कालेज में दस मरीजों ने संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। मेडिकल प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तकरीबन सभी आइसीयू बेड भरे हुए हैं। नए मरीजों के पहुंचने की रफ्तार थोड़ी कम हुई है, जबकि पुराने भर्ती मरीजों में से कई की स्थिति गंभीर है। मंगलवार रात करीब 11 बजे डीएम के बालाजी ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उधर, सीएमओ ने बताया कि टीम ने 1598 घरों का सर्वे किया, जहां 11 में बीमारी के लक्षण मिले। 604 की जांच की गई जिनमें 28 पाजिटिव मिले।

780 की जांच, 99 कोरोना संक्रमित मिले

गांव-देहात में भी बीमारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए घर-घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सर्वे के दौरान 780 बीमार ग्रामीणों की जांच की गई, जिसमें से 99 संक्रमित निकले। पांच मई को गांव-गांव में अभियान चलाकर बीमार लोगों की तलाश शुरू की गई थी। अभी तक हजारों की संख्या में बीमार सामने आ चुके हैं। संक्रमित रोगियों का आंकड़ा भी हजार के पास पहुंचने वाला है। मंगलवार को चलाए गए अभियान के दौरान जनपद के कुल 12 विकास खंड में 3762 घरों को सर्वें किया गया है, जिसमें 82 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले। लक्षण मिलने वाले लोगों को दवाई देकर घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है।

इसके अलावा सर्वे के दौरान 780 लोगों की एनटीपीसीआर और एनटीजन जांच भी की गई, जिसमें 99 लोग कोरोना संक्रमित सामने आए। सफाई अभियान चलाकर जगाई अलख : गांव-गांव में बीमार ग्रामीणों की खोज के साथ साफ-सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। मंगलवार को माछरा ब्लाक के कई गांवों में डीपीआरओ आलोक सिन्हा की मौजूदगी में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव की गलियों को साफ करने के साथ ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित भी किया गया। 

chat bot
आपका साथी