मेरठ में अवैध शराब पर नकेल कसने को नंबर जारी, वाट्सएप पर करें शिकायत Meerut News

Illegal Liquor in Meerut अवैध शराब से होने वाली क्षति पर अंकुश लगाने और बिक्री पर प्रतिबंध के लिए आबकारी विभाग की ओर से जन सामान्य द्वारा शिकायत दर्ज कराने के लिए विभाग ने वाट्सएप नंबर जारी किया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:49 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:49 AM (IST)
मेरठ में अवैध शराब पर नकेल कसने को नंबर जारी, वाट्सएप पर करें शिकायत Meerut News
मेरठ में अवैध शराब पर श‍िकंजा कसने की तैयारी।

मेरठ, जेएनएन। शराब आम आदमी के जीवन पर सामाजिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से चोट पहुंचाती है। जिसकी लत अगर किसी व्यक्ति को पड़ जाए तो वह अपने-अपने साथ पूरे परिवार के जीवन को तहस-नहस कर देता है। इसके बाद भी शराब के सेवन से लोग परहेज नहीं करती है। नशे के आदी लोगों के सिर नशा इस कदर चढ़कर बोलता है कि वह बेमानक निर्मित शराब का सेवन कर खुद हा जीवन खत्म कर लेते हैैं। अवैध शराब से होने वाली क्षति पर अंकुश लगाने और बिक्री पर प्रतिबंध के लिए आबकारी विभाग की ओर से जन सामान्य द्वारा शिकायत दर्ज कराने के लिए विभाग ने वाट्सएप नंबर जारी किया है। 7983960374 नंबर पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बिक्री की सूचना दे सकता है। जिसमें शिकायत की पड़ताल के बाद उस पर टीम के द्वारा सक्रियता के साथ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, समाज में अवैध शराब के कुप्रभाव को कम करने के लिए विभाग के सहयोग में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व उसकी पहचना को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। वहीं विभाग द्वारा शुरू की गई यह पहल रंग भी ला रही है। बीते सोमवार को इसी नंबर पर दी गई सूचना पर सरधना तहसील के इकडी गांव में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। जिसें इकडी गांव निवासी मुरारी पुत्र विशंभर के घर से देसी शराब की 15 शीशियां बरामद की। टीम ने मामले को लेकर आरोपित को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की है। 

chat bot
आपका साथी