CCSU Examination News: आज से विश्वविद्यालय परिसर में अंतिम सेमेस्‍टर की परीक्षा, तैयारियां पूरी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सीबीसीएस आधारित पाठ्यक्रमों में अंतिम सेमेस्टर डिप्लोमा आदि कोर्स की परीक्षा 12 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही हैं। राजेश पायलट स्पोट्र्स हास्टल बिल्डिंग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 09:52 AM (IST)
CCSU Examination News: आज से विश्वविद्यालय परिसर में अंतिम सेमेस्‍टर की परीक्षा, तैयारियां पूरी
आज से विवि परिसर में अंतिम सेमेस्‍टर की परीक्षा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सीबीसीएस आधारित पाठ्यक्रमों में अंतिम सेमेस्टर, डिप्लोमा आदि कोर्स की परीक्षा 12 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही हैं। राजेश पायलट स्पोट्र्स हास्टल बिल्डिंग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष विज्ञान, पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड विषम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। डिप्लोमा की यह परीक्षा 12, 13, 14, 15 और 16 जुलाई को होगी। सीबीसीएस आधारित परास्नातक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 27 जुलाई तक होगी। परिसर में संचालित स्नातक सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर और छठे सेमेस्टर की मुख्य और बैक पेपर परीक्षा 12 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी। परिसर में सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत संचालित परास्नातक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 26 जुलाई तक होगी।

विवि में पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 10 से 11.30 बजे तक होगी। तीसरी पाली में परीक्षा 12.30 से दो बजे और चौथी पाली की परीक्षा 3.30 से पांच बजे तक होगी। सभी प्रश्नपत्र का समय डेढ़ घंटे का होगा। उधर, विवि से जुड़े कालेजों में संचालित एमडी, एमएस यूनानी प्रथम वर्ष की परीक्षा 12 जुलाई से शुरू हो रही है। सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच परीक्षा होगी।

बीयूएमएस यूनानी थर्ड ईयर की परीक्षा 12 से 26 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर तीन से छह बजे होगा। एमडी व एमएस आयुर्वेद की परीक्षा 12 जुलाई से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी