मास्टर वैभव ट्रॉफी 2021 : मेरठ ने मुरादाबाद को 96 रन से हरा कर ली बढ़त, हार से लिया सबक

भामाशाह पार्क में चल रहे मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को पहला मैच मेरठ और मुरादाबाद की टीम के बीच हुआ। इस मैच में पिछली हार से सबक लेते हुए मेरठ टीम ने अपने प्रदर्शन को सुधारा और मुरादाबाद को 96 रनों से हराकर टूर्नामेंट में बढ़त ली।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 02:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 02:59 PM (IST)
मास्टर वैभव ट्रॉफी 2021 : मेरठ ने मुरादाबाद को 96 रन से हरा कर ली बढ़त, हार से लिया सबक
मेरठ ने मुरादाबाद को 96 रन से हरा कर ली बढ़त।

मेरठ, जेएनएन। भामाशाह पार्क में चल रहे मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को पहला मैच मेरठ और मुरादाबाद की टीम के बीच हुआ। इस मैच में पिछली हार से सबक लेते हुए मेरठ टीम ने अपने प्रदर्शन को सुधारा और मुरादाबाद को 96 रनों से हराकर टूर्नामेंट में बढ़त ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।

मुरादाबाद के गेंदबाजों ने एक-एक कर 16 अतिरिक्त रन दिए जिससे मेरठ को फायदा मिला। मेरठ की शुरुआत हालांकि बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन बीच में मेरठ टीम संभली और खिलाड़ियों ने अंत तक उसे कायम रखा। पहला विकेट 12 रन पर ही गिर गया था और दूसरा 21 रन पर पवेलियन जाना पड़ा। तीसरे विकेट की साझेदारी 87 रनों तक हुई और चौथा विकेट 142 रन पर गिरा। पांचवा विकेट 147 रन पर ही गिर गया और छठा विकेट 162 रन पर गिरा। मेरठ की ओर से हर्ष त्यागी ने नाबाद रहते हुए 43 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया। हर्ष ने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े। उनका साथ ऋतुराज शर्मा ने 35 बॉल में 37 रन बनाकर चार चौके और एक छक्का जड़कर दिया। ऋतुराज के आउट होने पर संदीप तोमर ने 18 बॉल में 35 रन जोड़े जिसमें 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इन खिलाड़ियों ने तेज गति से रन बनाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया।

जवाबी पारी में मुरादाबाद की शुरुआत भी काफी खराब रही। मुरादाबाद की टीम 16.3 ओवर ही खेल सकी जिसमें सभी 10 विकेट गवांकर केवल 81 रन ही बना सके। मेरठ के गेंदबाजों ने केवल 5 अतिरिक्त रन दिए। मुरादाबाद का पहला विकेट महज 3 रन पर ही, दूसरा 9 रन पर, तीसरा 21, चौथा 22 रन पर, पांचवा विकेट महज 27 रन पर ही गिर गया। इसके बाद भी टीम ने संभलने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर नहीं संभल सकी। सातवां विकेट 63 रन पर, आठवां और नौवां 71 रन पर ही और 10वां विकेट 81 रन पर गिर गया। मेरठ की ओर से दमदार गेंदबाजी करते हुए प्रथम ने 3 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं प्रशांत चौधरी ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके। हर्ष त्यागी ने 1.3 ओवर गेंद डालकर 7 रन दिए और 2 विकेट ले लिए। इस मैच के लिए मेरठ टीम के हर्ष त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

chat bot
आपका साथी