मेरठ एथलेटिक संघ ने जारी किया खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर, ये होंगे इवेंट्स, इन कागजों की होगी जरूरत

Meerut Athletic Association एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जिला एथलेटिक संघ मेरठ 7 अक्टूबर को बालक-बालिका की वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कर रही है ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:46 PM (IST)
मेरठ एथलेटिक संघ ने जारी किया खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर, ये होंगे इवेंट्स, इन कागजों की होगी जरूरत
मेरठ एथलेटिक संघ ने जारी किया खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर।

मेरठ, जेएनएन। जिला एथलेटिक संघ मेरठ की ओर से आगामी प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जिला एथलेटिक संघ मेरठ 7 अक्टूबर को बालक-बालिका 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष एवं 20 वर्ष आयु वर्ग की वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कर रही है ।

इस अवसर पर 6 अक्टूबर को बालक 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष, 20 वर्ष की सभी ट्रैक इवेंट की प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं 7 अक्टूबर को बालक, बालिका 10 वर्ष व 12 वर्ष एवं बालिका 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष, 20 वर्ष की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

बालक-बालिका की थ्रो इवेंट्स की प्रतियोगिताओं का आयोजन 07 अक्टूबर को होगा। इन सभी आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं के लिए जिला एथलेटिक संघ की वेबसाइट www.daasport.com पर ऑनलाइन एंट्री करने का प्रावधान किया गया है।

इन सभी प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है।

प्रतियोगिता के सभी नियम जिला एथलेटिक संघ की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रतियोगिताओं के द्वारा जो एथलीट राज्य एथलेटिक संघ के द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे उनका चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 14 वर्ष व 16 वर्ष के बालक बालिकाओं का चयन भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा तय किए गए निर्धारित मानकों के अनुसार नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी किया जाएगा।

अभी उपरोक्त दोनों प्रतियोगिताओं की तारीख निश्चित नहीं हुई है, परंतु यह नवंबर में होना संभावित हैं।

इसके अतिरिक्त जिला एथलेटिक्स संघ की वार्षिक क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जाएगा।।

होंगे यह इवेंट्स

बालक-बालिका 10 वर्ष:- 60मीटर, लंबी कूद, बॉल थ्रो।

बालक-बालिका 12 वर्ष: 80मीटर दौड़, लंबी कूद, बॉल थ्रो।

बालक-बालिका 14 वर्ष: 100 मीटर 600मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोल फेंक, बॉल थ्रो।

बालक-बालिका 16 वर्ष: 100 मीटर, 300 मीटर, 1,000 मीटर, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो।

बालक-बालिका 18 वर्ष: 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर,

100 मीटर हर्डल,400 मीटर हर्डल (केवल बालक), ऊंची कूद, लंबी कूद, ट्रिपल जम्प, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो।

बालक-बालिका 20 वर्ष: 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर,800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर,

10000 मीटर, 400 मीटर हर्डल (केवल बालक), लंबी कूद, ट्रिपल जम्प, ऊंची कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो।

यह होनी चाहिए प्रतिभागियों की आयु

सभी प्रतिभागी निम्न जन्मतिथि के अनुसार ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते है :

बालक बालिका 10 वर्ष: 01.02.2012 से 31.01.2014 के मध्य जन्मतिथि हो।

बालक बालिका 12 वर्ष: 01.02.2010 से 31.01.2012 के मध्य जन्मतिथि हो।

बालक बालिका 14 वर्ष: 01.02.2008 से 31.01.2010 के मध्य जन्मतिथि हो।

बालक बालिका 16 वर्ष: 01.02.2006 से 31.01.2008 के मध्य जन्मतिथि हो।

बालक बालिका 18 वर्ष: 01.02.2004 से 31.01.2006 के मध्य जन्मतिथि हो।

बालक बालिका 20 वर्ष: 01.02.2002 से 31.01.2004 के मध्य जन्मतिथि हो।

यह कागजात होने चाहिए

सभी प्रतिभागियों को अपना ओरिजिनल जन्मप्रमाण पत्र (जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले कार्यालय से, नगर निगम, नगर पंचायत से बना) व आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

सभी इवेंट के समय की सूची वेबसाइट के माध्यम से अवगत की जाएगी। खिलाड़ी अपने इवेंट से 2 घंटे पहले ही कैलाश प्रकाश स्टेडियम में उपस्थित होंगे। सभी खिलाडियों द्वारा कोविड 19 से संबंधित सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।

इन्हें मिली जिम्मेदारियां

इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता सचिव की भूमिका में अमित तेवतिया (बालक वर्ग) व रविंद्र भराला (बालिका वर्ग) होंगे। तकनीकी मार्गदर्शन अरुण कुमार, दीपा शर्मा व बृज मोहन के द्वारा संभाला जाएगा।

ग्राउंड की तकनीकी रूपरेखा आज़ाद सिंह लोहिया व विक्रम द्वारा तय की जाएगी।

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के प्रतियोगिता सचिव की जिम्मेदारी वीरेंदर को दी गई है। 10 वर्ष, 12 वर्ष व 14 वर्ष में टेलैंट ढूंढने की जिम्मेदारी गौरव त्यागी (ज़िला कोच), विशाल सक्सेना, निधि सिंह, अमिता सक्सेना (सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) को दी गई है। आयु जांचने का कार्यभार मनोज मलिक व साविता चौधरी को दी गई है। थ्रो प्रतियोगिता के लिए रोबिन व रवि कुमार को प्रभारी बनाया गया है। प्रतियोगिता के मार्शल के तौर पर कवित पाल व सचिन भाटी नियुक्त किये गए है। सभी तकनीकी अधिकारियों का प्रभारी के लिये वरुण सिवाच व निशु चौधरी को चुना गया है। पुरुस्कार वितरण का प्रभार वैशाली त्यागी व रिया सूद को सौपा गया है।

सम्मानित होंगे अंतरष्ट्रीय खिलाड़ी

जिला प्रतियोगिता के अवसर पर संघ अपने सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिसमे प्रियंका गोस्वामी, पारुल,अन्नू रानी, निधि सिंह, अमिता सक्सेना, सीमा, छवि सहरावत, विशाल सक्सेना, कुलदीप कुमार को भी सम्मानित करने का कार्य करेगा। ज़िला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला के अनुसार इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिला एथलेटिक संघ मेरठ नए टैलेंट को खोजने एवं उन्हें निखारने का कार्य प्रारंभ कर रहा है। उनके अनुसार जैसा कि भारतीय एथलेटिक्स संघ ने अपनी नई गाइडलाइंस में विभिन्न आयु वर्गो में टैलेंट खोजने का कार्य प्रारंभ किया है, उस दिशा में जिला एथलेटिक संघ मेरठ शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य को इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रारंभ कर रहा है एवं निश्चित ही आने वाले समय में हम 2024 व 2028 के लिए ओलंपिक संभाविततों को खोजने के कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे

chat bot
आपका साथी