वैभव चैंपियंस ट्राफी : मेरठ और गाजियाबाद ने जीते मुकाबले

भामाशाह पार्क में बुधवार को मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित 12वीं मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्राफी 2020 शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 08:17 PM (IST)
वैभव चैंपियंस ट्राफी : मेरठ और गाजियाबाद ने जीते मुकाबले
वैभव चैंपियंस ट्राफी : मेरठ और गाजियाबाद ने जीते मुकाबले

मेरठ : भामाशाह पार्क में बुधवार को मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित 12वीं मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्राफी 2020 शुरू हुई। पहले दिन मेरठ रेड और गाजियाबाद रेड टीमों ने अपने-अपने मैच छह-छह विकेट से जीते। मेरठ ने मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद ने मुरादाबाद को हराकर शानदार शुरूआत की। पहले मैच में टास जीतकर मुजफ्फरनगर ने पहले बल्लेबाजी की। मुजफ्फरनगर ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। अíपत ने 69 गेंद पर 37 रन बनाए। जवाबी पारी में मेरठ टीम ने महज 14.1 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। हरदीप ने पांच चौके व तीन छक्के मारकर 35 गेंद में 53 रन बनाए।

गाजियाबाद के विशाल की हैट्रिक

दूसरे मैच में गाजियाबाद ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाए। गाजियाबाद के विशाल चौधरी ने 3.5 ओवर में महज 18 रन देकर छह विकेट लिए। 18वें ओवर में लगातार चार विकेट लेकर हैट्रिक भी बनाई। जवाबी पारी में गाजियाबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया।

यह रहे उपस्थित

वैभव ट्राफी का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ कालेजिएट के प्रेसीडेंट राम कुमार गुप्ता और डीएन पालिटेक्निक के चेयरमैन अजय अग्रवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान एमडीसीए के प्रेसीडेंट जेके अग्रवाल, आयोजन चेयरमैन योगेश सिंह, आयोजन सचिव सुभाष चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

स्कोर बोर्ड

पहला मैच : मेरठ रेड बनाम मुजफ्फरनगर

बल्लेबाजी मुजफ्फरनगर : 105 रन, सात विकेट, 20 ओवर

रन गेंद चौ. छक्के

शुभम अग्रवाल कै अंकुर बो पूर्णांक 11 16 02 00

विवेक सरोहा कै अंकुश बो रजत 04 19 00 00

अíपत बालियान कै हरदीप बो योगेंद्र 37 69 04 01

रितिक अरोरा रनआउट हरदीप 03 10 00 00

विशाल कै बादल, बो रजत 09 10 01 00

रोहित बालियान कै हरदीप बो अंकुश 11 16 01 00

अंकुर कुमार एलबीडब्ल्यू रिषभ 01 02 00 00

प्रवीण कुमार नाबाद 21 07 01 02

हर्श वर्धन नाबाद 00 00 00 00

अतिरिक्त : आठ रन

गेंदबाजी मेरठ : पूर्णाक त्यागी-04-00-34-01, अंकुश नागर-04-01-12-01, योगेंद्र डोयला-04-00-27-01, रजत गोयल-04-01-15-02, रिषभ बंसल-04-00-16-91। बल्लेबाजी मेरठ : 107 रन, चार विकेट, 14.1 ओवर

रन गेंद चौ. छक्के

शिवम बंसल कै शुभम बो प्रवीण 25 21 05 00

हरदीप सिंह कै रितिक बो ईशांक 53 35 05 03

सत्यम संगू का. बि. रोहित बो आकाश 07 12 01 00

बादल सिंह का. बि. रोहित हर्ष 12 11 01 00

अंकुर मलिक नाबाद 01 02 00 00

अंकुश वत्स नाबाद 05 04 01 00

अतिरिक्त : चार रन

गेंदबाजी मुजफ्फरनगर : अंकुर कुमार-02-00-10-00, हर्ष वर्धन-03-00-24-01, प्रवीण कुमार-03-00-24-01, आकाश लूथरा-04-00-30-01, ईशांक-21-00-18-01। दूसरा मैच गाजियाबाद बनाम मुरादाबाद बल्लेबाजी मुरादाबाद : 101 रन, 10 विकेट, 17.5 ओवर

रन गेंद चौ. छक्के

शिवा सिंह कै विशाल बो राहुल 11 12 02 00

आर्यन जुयाल बोल्ड राहुल 19 16 02 00

चंद्रेश सिंह बोल्ड विशाल 22 24 01 01

मोहसिन खान रनआउट लखन 10 11 01 00

वासिक रजा एलबीडब्ल्यू अंकित 00 01 00 00

अभिषेक चौधरी बोल्ड विशाल 02 09 00 00

शिवम शर्मा नाबाद 08 06 01 00

सोनू मलिक बोल्ड विशाल 00 01 00 00

उमर खान एलबीडब्ल्यू विशाल 00 01 00 00

वाजिद अली एलबीडब्ल्यू विशाल 00 01 00 00

अतिरिक्त : तीन रन

गेंदबाजी गाजियाबाद रेड : विभु त्यागी-02-00-11-00, राहुल यादव-03-00-18-02, दिव्यांश सिंह-03-00-12-00, लखन सिंह-02-00-18-00, अंकित चौधरी-04-00-23-01, विशाल चौधरी-3.5-00-18-06। बल्लेबाजी गाजियाबाद : 102 रन, चार विकेट, 18.1 ओवर

रन गेंद चौ. छक्के

गौरव तोमर एलबीडब्ल्यू शिवा 15 16 02 00

लखन सिंह कै अभिषेक बो वाजिद 15 23 01 00

नलिन मिश्रा बोल्ड शिवम 01 04 00 00

अंचित रन आउट सोनू व शिवम 02 03 00 00

सिद्धार्थ यादव नाबाद 35 36 01 01

रोहित चौधरी नाबाद 26 27 03 00

अतिरिक्त : आठ रन

गेंदबाजी मुरादाबाद : मोहसिन खान-04-00-24-00, वाजिद अली-03-00-25-01, शिवा सिंह-04-01-18-01, शिवम शर्मा-3.1-00-19-01, उमैर खान-04-00-15-00।

आइपीएल कैंप में साथ खेलते हैं सचिन : आइपीएल में विजेता टीम का हिस्सा रहे मुरादाबाद के मोहसिन खान का कहना है कि क्रिकेट को हर दिन जीने वाले सचिन तेंदुलकर आइपीएल कैंप के दौरान खिलाड़ियों संग सबसे अधिक समय बिताते थे। वह बल्लेबाजी भी किया करते थे। बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के टिप्स भी देते थे। वैभव चैंपियसं ट्राफी में मुरादाबाद टीम की ओर से खेलने पहुंचे क्रिकेट मोहसिन खान भले ही आइपीएल में मुबई इंडियंस के प्लेइंग-11 में नहीं थे लेकिन उन्हें विजेता टीम का हिस्सा बनने का गर्व है। लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज मोहसिन के अनुसार उनकी टीम में बुमराह जैसे गेंदबाजों से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। इस साल के आइपीएल मेगा आक्शन में भी मोहसिन मुबई इंडियंस का हिस्सा बनना चाहेंगे। मोहसिन का अंडर-16 डेब्यू मैच भामाशाह पार्क में ही था। मोहसिन के अनुसार यहां का ग्राउंड अच्छा है। इसीलिए मेरठ के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीमों में छाए हैं।

chat bot
आपका साथी