Meerut Accident News: मवाना में बेकाबू कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रोले से टकराई,तीन महिलाओं सहित चार घायल

Meerut Accident News मेरठ में हुए हादसे में चार लोग घायल हो गए। मवाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार सुबह बेकाबू कार गन्ना लेकर मवाना आ रहे ट्रैक्टर ट्राले में पीछे से जा टकरायी। जिसमें कार सवार तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 02:50 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 02:50 PM (IST)
Meerut Accident News: मवाना में बेकाबू कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रोले से टकराई,तीन महिलाओं सहित चार घायल
मेरठ के मवाना में शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसे में चार घायल हो गए।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Accident News मेरठ के मवाना में फलावदा में मवाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार सुबह बेकाबू कार गन्ना लेकर मवाना आ रहे ट्रैक्टर ट्राले में पीछे से जा टकरायी। जिसमें कार सवार तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी मवाना भिजवा दिया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

गांव खाता निवासी पप्पन किराए पर कार चलाता है। वह शुक्रवार सुबह 6 बजे गांव की ही सरिता पत्नी रविंद्र, केशो पत्नी जगदीश और सुषमा पत्नी सत्य भूषण को लेकर फलावदा स्थित ममता फार्म हाउस स्थित मंडप से शादी समारोह से लेकर वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह कुछ ही दूर मवाना मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तभी मवाना मिल में गन्ना लेकर जा रहे ट्रेक्टर-ट्राले ने कार पीछे से जा टकरायी। जिससे कार सवार चालक पप्पन व उपरोक्त तीनों महिलाएं घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को मवाना सीएचसी भिजवा दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रोले को कब्जे में ले लिया है जबकि आरोपित चालक फरार हो गया। एसओ शिववीर भदौरिया ने बताया कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।

बस ने पैदल युवक कुचला, मौत

मवाना : उत्तराखंड डिपो की बस ने बुधवार देररात नगर के फलावदा तिराहे पर पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। गंभीर घायल हुए युवक की कुछ देर में ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी भेजा। उधर, बस को बहसूमा पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उक्त संबंध में आरोपित चालक के खिलाफ तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला काबलीगेट निवासी (28) मोनू पुत्र मांगेराम हलवाई का काम करता था। बुधवार रात लगभग पौने बारह बजे वह मेरठ रोड स्थित लाला फार्म हाउस में काम खत्म कर पैदल ही घर लौट रहा था। जैसे ही वह फलावदा तिराहे पर पहुंचा तो मेरठ की ओर से आई उत्तराखंड डिपो की बस ने टक्कर मार दी। आरोपित बस चालक रुकने की बजाए बस की गति बढ़ाकर फरार हो गया। मौजूद लोगों ने बताया कि मोनू काफी देर तक पिछले पहिए में उलझकर घिसटता गया। कुछ देर में तड़प-तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी