सड़क सुरक्षा सप्ताह : मेरठ में भावी डाक्‍टरों ने निकाली रैली, यह की अपील

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली मेरठ मेडिकल कालेज के प्रशासनिक भवन से शुरू होकर पूरे अस्पताल व मेडिकल कैम्पस से निकाली गई। पैथोलाजी विभाग की विभागाध्यक्षा डा. निधी वर्मा की देखरेख में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं तथा डीएमएलटी के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली में सड़क सुरक्षा को जनजागरण किया गया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:55 PM (IST)
सड़क सुरक्षा सप्ताह : मेरठ में भावी डाक्‍टरों ने निकाली रैली, यह की अपील
मेरठ में मेडिकल छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

मेरठ, जागरण संवाददाता। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ तथा प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 24 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गई।

सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने और सावधानी से वाहन चलाने के लिए किया जागरूक

रैली मेडिकल कालेज के प्रशासनिक भवन से शुरू होकर आपातकालीन विभाग, पीएमएसएसवाई बिल्डिंग, फ्लू ओपीडी होते हुए पूरे अस्पताल व मेडिकल कैम्पस में घूमी। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्षा डा. निधी वर्मा की देखरेख में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं तथा डीएमएलटी के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली में सड़क सुरक्षा को जनजागरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. ज्ञानेंद्र कुमार ने की तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने तथा सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया। एसआईसी डा. के.एन तिवारी और सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की अध्यक्षा डा. ललिता चौधरी भी उपस्थित रहीं। मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि वाहन चालकों का निश्‍शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मेडिसिन विभाग की डा. स्नेह लता वर्मा की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं, डा. अनिल सिंह, डा. प्रेम प्रकाश मिश्रा, डा. तरुण पाल आदि उपस्थिति रहे।

chat bot
आपका साथी