माक ड्रिल में मेडिकल पास, 10 मिनट का रिस्पाड टाइम

कोरोना की लहर से पहले लखनऊ की टीम ने मेरठ के आधा दर्जन कोविड केंद्रों पर माक ड्रिल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:42 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:42 AM (IST)
माक ड्रिल में मेडिकल पास, 10 मिनट का रिस्पाड टाइम
माक ड्रिल में मेडिकल पास, 10 मिनट का रिस्पाड टाइम

मेरठ, जेएनएन। कोरोना की लहर से पहले लखनऊ की टीम ने मेरठ के आधा दर्जन कोविड केंद्रों पर माक ड्रिल की। मेडिकल कालेज का 110 बेडों का पीकू-नीकू वार्ड मानकों पर खरा उतरा। सिर्फ दस मिनट में मरीज को एंबुलेंस से आइसीयू में भर्ती कर लिया गया। लखनऊ से आए डा. एके गुप्ता की अगुवाई में निरीक्षण हुआ। व‌र्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन की डा. प्रिया बंसल ने एलएलआरएम एवं एनसीआर मेडिकल कालेज में हुई ड्रिल का निरीक्षण किया।

मंडलीय सíवलास अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि मेडिकल कालेज में 110 बेडों के पीडियाट्रिक कोविड आइसीयू के मानकों की जाच की गई। शुक्रवार को दोबारा माक ड्रिल हुई। बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डा. विजय जायसवाल की अगुवाई में पूरी कोविड टीम ने भाग लिया। एक बच्चे को मरीज बनाकर एम्बुलेंस से लाया गया। स्ट्रेचर पर बिठाकर मरीज को आइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह समेत कई अन्य डाक्टर भी ड्रिल में शामिल हुए। वहीं, लखनऊ की टीम ने जिला अस्पताल, सरधना, मवाना, परीक्षितगढ़ समेत पीकू केंद्रों पर पड़ताल की। जिलाधिकारी और एडीएम ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर आक्सीजन प्लाट से आपूíत, आइसीयू बेड पर वेंटिलेटर लगाने समेत सभी सुविधाओं की पड़ताल की गई। मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में 20 वेंटिलेटर और 30 हाई डिपेंडेंसी बेड बनाए गए हैं। डब्लूएचओ की टीम ने बताया कि जिले में कोविड की नई लहर से पहले तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। दो बार माक ड्रिल हुई है। चिकित्सा स्टाफ की टीम हर केंद्र पर उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी