संक्रामक रोगों के कारण व निवारण पर विचार विमर्श

संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर कसेरूखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:40 PM (IST)
संक्रामक रोगों के कारण व निवारण पर विचार विमर्श
संक्रामक रोगों के कारण व निवारण पर विचार विमर्श

मेरठ,जेएनएन। संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर, कसेरूखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डेंगू, मलेरिया व कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए बचाव के उपाय भी बताए गए। जागरूकता कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम, नोडल अधिकारी डा. सुधीर गुप्ता, सीसीपीएम डा. राजीव त्यागी व कसेरू बक्सर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सोनम ढींगरा ने लोगों को डेंगू, मलेरिया व कोरोना से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल रहे। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई। इस अवसर पर आयुष्मान कार्डों का वितरण भी हुआ। संचालन प्रधानाचार्य कपिल शर्मा ने किया। भाजपा महानगर महामंत्री महेश बाली, राजकुमार सोनकर, पार्षद विजय सोनकर, मुकेश धस्माना, सरल कुमार, जकी अहमद, रेनू शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

यह करें उपाय

-पानी जमा न होने दें।

-कूलर में पानी को बदलते रहें।

-छत, नाली या किसी अन्य जगह पर पानी न रुकने दें।

-तीन या चार दिन बुखार रहे तो जांच करा लें।

संकुल शिक्षकों को किया सम्मानित: भूनी स्थित बीआरसी पर मंगलवार को नवनियुक्त संकुल शिक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने कहा कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कार्य करने वाले संकुल शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति भी विचार रखे। वहीं, विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाते हुए सरूरपुर ब्लाक को उत्कृष्ट स्कूल बनाने की बात कही। इस दौरान कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रेरणा साथियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। एसआरजी नीलम, पंकज, मोहन दत्त शर्मा, सना, निशा, नाजरीन, शुभम, धीरज, प्रशांत, रानी, सलमा व पूजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी