भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो अवैध मीट प्लांट में एमडीए ने लगाई सील Meerut News

मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ खरखौदा में अलीपुर में बने अवैध रूप से बने मीट प्लांटों पर सील लगाकर कार्रवाई की। इस दौरान विराेध भी हुआ।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 02:21 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 02:21 PM (IST)
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो अवैध मीट प्लांट में एमडीए ने लगाई सील  Meerut News
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो अवैध मीट प्लांट में एमडीए ने लगाई सील Meerut News
मेरठ,जेएनएन। मेरठ विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी धीरज कुमार और मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ खरखौदा में अलीपुर में अवैध रूप से बने मीट प्लांटों पर सील लगाकर कार्रवाई की।
सील लगाने की कार्रवाई का विरोध
मीट प्लांट कारोबारियों ने मौके पर पहुंच कर विरोध जताया। शनिवार को एमडीए टीम ने अलीपुर स्थित अल सावेज और यूनिवर्सल एग्रो इंडिया फूड मीट प्लांट पर सील की कार्रवाई को अंजाम दिया। अल सावेज हाजी पप्पू और यूनिवर्सल एग्रो इंडिया फूड मीट प्लांट आरिफ का है। दोनों मेरठ निवासी हैं।

मिलीभगत का भी लगाया आरोप
मीट प्लांटों पर सील की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे मीट व्यवसायियों का कहना था कि उनके प्लांट काफी दिन से बंद है और बिना नोटिस और बिना सूचना दिए ही सील लगाने की कार्रवाई कर दी गई। उन्‍होंने इसे एक तरफ कार्रवाई बताया। उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी एमडीए के अफसरों के साथ मिलीभगत करके यह सब कार्रवाई कर रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी