मेरठ में आज एमडीए की वर्चुअल बोर्ड बैठक, जानिए अन्‍य कार्यक्रम

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते एमडीए की वर्चुअल बोर्ड बैठक दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें कई विकास योजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा बैठक के तय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:02 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:02 AM (IST)
मेरठ में आज एमडीए की वर्चुअल बोर्ड बैठक, जानिए अन्‍य कार्यक्रम
मेरठ के आज के कार्यक्रमों पर एक नजर डालिए।

मेरठ, जेएनएन। आग लगने की दुर्घटनाएं अपने पीछे सब कुछ तबाह करके जातीं है। जिसमें जान-माल की हानि होना सुनिश्चित है। अधिकांश आग लगने की घटनाओं में पाया जाता है संबंधित जगह पर अग्निशमन का प्रबंधन नहीं किया गया होता है। जिसके चलते आग और उसके भड़कने की वजह पर समय पर काबू नहीं हो पाता। ऐसे तमाम विषय को लेकर यूपी फायर सर्विस के तत्वाधान में 14 से 20 अप्रैल तक फायर सेफ्टी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मेरठ इंस्टीट््यूट आफ टेक्नोलाजी में उत्तर प्रदेश फायर सर्विस का पोस्टर मेङ्क्षकग व निबंध प्रतियोगिता का सुबह 11:30 बजे से आयोजन किय जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थल एमआइटी सेमिनार हाल तय किया गया है। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे।

एमडीए की वर्चुअल बोर्ड बैठक

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते एमडीए की वर्चुअल बोर्ड बैठक दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें कई विकास योजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा बैठक के तय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

श्रीराम महोत्सव में बहेगी रामत्व की बयार

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर लोगों को रामत्व में सराबोर करने के लिए विहिप यानी विश्व हिंदू परिषद की ओर से 25 अप्रैल तक मेरठ महानगर के कुल 16 प्रखंडों में श्रीराम महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में विहिप गंगानगर में दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

chat bot
आपका साथी