20 जून से भरे जाएंगे एमडी और एमएस के परीक्षा फार्म

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध कालेजों में संचालित एमडी एमएस डिप्लोमा और डीएम की परीक्षा जल्द होने वाली है। इसके लिए 20 जून से आनलाइन परीक्षा फार्म भरें जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:11 AM (IST)
20 जून से भरे जाएंगे एमडी और एमएस के परीक्षा फार्म
20 जून से भरे जाएंगे एमडी और एमएस के परीक्षा फार्म

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध कालेजों में संचालित एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएम की परीक्षा जल्द होने वाली है। इसके लिए 20 जून से आनलाइन परीक्षा फार्म भरें जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 27 जून है। जबकि 27 जून तक आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की भी तिथि रखी गई है। छात्र-छात्राएं फार्म भरने के बाद 28 जून तक कालेज में जमा कर सकेंगे। 29 जून तक कालेज विश्वविद्यालय में फार्म जमा कराएंगे। विवि में यह कोर्स मेरठ मेडिकल कालेज, मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज, सरस्वती मेडिकल कालेज हापुड़ आदि संस्थानों में संचालित है। सभी कालेजों को फार्म भरने की सूचना भी भेज दी गई है।

चेयरमैन व सभासदों का सम्मान : लावड़ के समसपुर मार्ग स्थित हाजी खुर्शीद के फार्म हाऊस पर शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरोना काल में निगरानी समितियों का गठन कर बीमार लोगों व बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने, समय से लोगों को राशन उपलब्ध कराने, राशन कार्ड बनवाने, साफ सफाई दुरुस्त रखने समेत लोगों को कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराने के लिए जागरूक करने वाले लावड़ नगर पंचायत के चेयरमैन मौ. हारुन व सभासदों को फूलमाला और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी बाबू कुरैशी व संचालन डा. आरिफ फैजी ने किया। कार्यक्रम में जीशान आलम ने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा कस्बे के समाजसेवियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान जीशान ने 2022 विधान सभा चुनाव का आगाज किया और इलाके के लोगों से समर्थन मांगा। कस्बे के कई पार्टी के लोगों ने अपना समर्थन भी दिया। इस मौके पर हाजी डा. खुशनसीब, इकबाल मालिक, यादराम जाटव, साजिद जैदी, जर्रार, अकिल, सूफी शमीम, कामिल, आसिफ, शहजाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी