एमबीबीएस की परीक्षा 12 से

चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े कालेजों में एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल रेगुलर और सप्लीमेंट्री एमडी एमएस की परीक्षाएं 12 जनवरी से शुरू हो रहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 09:49 PM (IST)
एमबीबीएस की परीक्षा 12 से
एमबीबीएस की परीक्षा 12 से

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े कालेजों में एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल रेगुलर और सप्लीमेंट्री, एमडी, एमएस की परीक्षाएं 12 जनवरी से शुरू हो रहीं हैं। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाएं सुबह 10 बजे से एक बजे और दोपहर दो बजे से पांच बजे तक दो पालियों में होंगी। वहीं कोविड की वजह से परास्नातक यानी पीजी के जिन छात्रों की परीक्षा छूट गई, या जो फेल हो गए या फिर प्रोन्नत के बाद भी बैक हो गए। ऐसे सभी छात्र छात्राएं 31 दिसंबर तक आनलाइन बैक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। विवि की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी अपलोड की गई है।

पीजी व सेमेस्टर बैक परीक्षा फार्म आज से : कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कालेज और चौधरी चरण सिंह विवि में संचालित परास्नातक और स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत सभी कोर्स, एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्पेशल बैक परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल गई है। जिन छात्रों की अंतिम सेमेस्टर में बैक आई है, वे 30 दिसंबर से आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। चार जनवरी तक आनलाइन बैक के फार्म भरे जाएंगे। वहीं, चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े कालेजों का बीए रेगुलर अंतिम वर्ष कालेज कोड 243, 1025 वर्ष 2020 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर बुधवार को अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रेंजर्स ने बढ़ाया कालेज का गौरव : भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली की ओर से अंतरराष्ट्रीय एक्टिविटी प्रोग्राम में मंगलवार को आरजी डिग्री कालेज की रेंजर्स टीम ने भाग लिया। प्राचार्य डा. दीपशिखा शर्मा ने बताया कि कंचन, सलोनी और शिवानी ने प्रतिभागिता कर कालेज का गौरव बढ़ाया। इस दौरान डा. सुमन और रेंजर लीडर डा. सुनीता सिंह भी उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी