क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में मवाना के बॉडी बिल्डर अजय भारद्वाज बने चैंपियन

जिला मेरठ क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में किया गया। जिसमें मवाना के अजय भारद्वाज चैंपियन चुने गए। साथ ही 15 सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डरों का चयन भी किया गया।

By Edited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:00 AM (IST)
क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में मवाना के बॉडी बिल्डर अजय भारद्वाज बने चैंपियन
क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में मवाना के बॉडी बिल्डर अजय भारद्वाज बने चैंपियन
मेरठ । जिला मेरठ क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में किया गया। जिसमें मवाना के अजय भारद्वाज चैंपियन चुने गए। साथ ही 15 सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डरों का चयन भी किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी रणविजय सिंह ने किया। चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में फिरोज खान, गौरव, कपिल, विजय बहादुर रहे। प्रतियोगिता में मेरठ के 47 बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 15 सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर चुने गए। प्रतियोगिता के चैंपियन मवाना के अजय भारद्वाज बने। दूसरे नंबर पर मोहम्मद नदीम और तृतीय स्थान पर राहुल रहे। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डरों में रोहन, विनोद शर्मा, राहुल, आसिफ, शाहरुख, फरमाना, दानिश, शोएब, विपुल, अमोल, अली और क्षितिज को चुना गया। बॉडी बिल्डरों को प्रतीक चिंह और नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से रवि मल्होत्रा, आलोक सिसोदिया, पवन भार्गव, सत्य प्रकाश और विनोद शर्मा मौजूद रहे। सीनियर नेशनल शूटिंग में यूपी को गोल्ड : जयपुर के ओएसिस जगतपुरा शूटिंग रेंज में चल रहे सीनियर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मेरठ के शूटरों ने स्वर्णिम निशाना साधा। उनके शानदार प्रदर्शन से यूपी टीम ने डबल ट्रैप में गोल्ड जीता। जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में मेरठ के शूटरों ने पदक जीता। रविवार को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में डबल ट्रैप इवेंट का मुकाबला हुआ। इसमें मेरठ के मो. अशफ, अहमद रिजवी और शार्दुल विहान की टीम ने यूपी की ओर से निशाना लगाते हुए गोल्ड जीतने में कामयाब हुए। यूपी के खाते में डबल ट्रैप में दो मेडल और आए। व्यक्तिगत स्पर्धा में मो. अशफ ने गोल्ड जीता। जबकि मेरठ के अहमद रिजवी ने रजत पदक पर कब्जा किया। मेरठ के रामबाग कालोनी के रहने वाले मो. अशफ वर्ष 2014 में कामनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें हाल ही में लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया था।
chat bot
आपका साथी