आज बंद हो जाएगी मवाना चीनी मिल, दो नवंबर को हुई थी शुरू

मवाना चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र पूरा कर शनिवार देरशाम तक बंद हो जाएगी। शुक्रवार को गन्ना सेंटरों पर आठ हजार कुंतल गन्ना पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:15 PM (IST)
आज बंद हो जाएगी मवाना चीनी मिल, दो नवंबर को हुई थी शुरू
आज बंद हो जाएगी मवाना चीनी मिल, दो नवंबर को हुई थी शुरू

मेरठ, जेएनएन। मवाना चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र पूरा कर शनिवार देरशाम तक बंद हो जाएगी। शुक्रवार को गन्ना सेंटरों पर आठ हजार कुंतल गन्ना पहुंचा। गन्ना लेने के बाद मिल ने सभी सेंटर बंद कर दिए हैं। पेराई सत्र समाप्ति के साथ मिल आज धुआं उगलना बंद कर देगी।

मवाना चीनी मिल का पेराई दो तीन नवंबर को आरंभ हुआ था। शुरू में तो गन्ना कम आने के कारण मिल ने तीन में से एक ही प्लांट शुरू किया था, लेकिन बाद में गन्ने की आवक बढ़ने पर तीनों प्लांट में गन्ना पेराई आरंभ हो गई थी। गत वर्ष के गन्ना भुगतान को लेकर चीनी मिल को खासी फजीहत झेलनी पड़ी थी। गत वर्ष का गन्ना मूल्य बकाए का तो मिल ने भुगतान चुकता कर दिया, लेकिन वर्तमान पेराई सत्र का मिल पर किसानों का अभी करोड़ो रुपया बकाया है। शनिवार को चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्त हो रहा है।

मिल के प्रशासनिक अधिकारी एवं महाप्रबंधक गन्ना प्रमोद बालियान ने बताया कि चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में अब तक दो करोड़ कुंतल गन्ना पेराई किया है। सभी सेंटर आज गन्ना लेने के बाद बंद कर दिए गए हैं। आज आठ हजार कुंतल गन्ना सेंटरों को मिला है। बताया कि गन्ना पेराई कर शनिवार देर शाम तक मिल बंद कर दी जाएगी। बताया कि इस बार मिल ने 20 लाख बोरे चीनी का उत्पादन किया है। वर्तमान पेराई सत्र में आज तक मिल ने 640 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है। जिसमें 286 करोड़ का भुगतान मिल किसानों को कर चुकी है। 7 जनवरी तक का भुगतान मिल ने किया है। अगले सप्ताह में 15 दिन का गन्ना मूल्य भुगतान गन्ना समिति के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी