मेरठ रेड और नोएडा की टीमों ने जीत से किया आगाज

मेरठ जिला क्रिकेट संघ की ओर से भामाशाह पार्क में आयोजित 13वीं मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत शनिवार को हुई। पहला मैच मेरठ रेड और मुजफ्फरनगर टीम के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:12 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:12 AM (IST)
मेरठ रेड और नोएडा की टीमों ने जीत से किया आगाज
मेरठ रेड और नोएडा की टीमों ने जीत से किया आगाज

मेरठ, जेएनएन। मेरठ जिला क्रिकेट संघ की ओर से भामाशाह पार्क में आयोजित 13वीं मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत शनिवार को हुई। पहला मैच मेरठ रेड और मुजफ्फरनगर टीम के बीच खेला गया। मेरठ रेड ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया। वहीं, दूसरा मैच नोएडा और अलीगढ़ के बीच हुआ। इसमें नोएडा ने अलीगढ़ को 67 रनों से हराकर पूल-ए का दूसरा मैच अपने नाम कर लिया।

मेरठ ने तेजी से बनाए रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ रेड टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 149 रनों का लक्ष्य दिया। सलामी बल्लेबाजों सत्यम ने 44 और शातनु ने 41 रनों की पारी खेली। जवाब में मुजफ्फरनगर की टीम 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 114 रन ही बना सकी। टीम की ओर से विवेक और स्पर्श ने टिककर खेलने की कोशिश की लेकिन वह भी 22-22 रन ही बना सके। मैच के शुरुआती सात ओवर में ही मेरठ की टीम ने 50 रन बना लिए थे। वहीं, अंतिम ओवरों में लगातार विकेट गिरने से मुजफ्फरनगर की टीम लड़खड़ा गई। मैन आफ द मैच मेरठ टीम के सत्यम रहे।

नोएडा की गेंदबाजी पर अलीगढ़ भारी

दूसरा मैच नोएडा और अलीगढ़ में हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 151 रनों का लक्ष्य दिया। शाश्वत कोहली ने 41 और सचिन व प्रिंस ने 36-36 रन बनाए। टीम ने 7.2 ओवर में 50 और 14.4 ओवर में 100 रन बना लिए थे। जवाब में अलीगढ़ की टीम 15.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन पर सिमट गई। अलीगढ़ की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज 10 और 15 रन पर पवेलियन लौट गए।

इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ पश्चिम यूपी चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष डा. राम कुमार गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि डीएन कालेज के प्राचार्य अजय अग्रवाल और सम्मानित अतिथि मेरठ कालेज के प्राचार्य प्रो. एसएन शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। एमडीसीए के अध्यक्ष जेके गुप्ता, आयोजन चेयरमैन योगेश सिंह, आयोजन सचिव सुभाष चंद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

--

स्कोर बोर्ड

प्रथम मैच : मेरठ रेड बनाम मुजफ्फरनगर

बल्लेबाजी मेरठ रेड : 149 रन, छह विकेट, 20 ओवर

रन गेंद चौ. छ.

दिव्यांश राजपूत कै आकाश बो अभिजीत 17 12 02 --

शांतनु सिंह कै अभिषेक बो हर्षित 41 42 01 01

अंकुर मलिक बोल्ड हर्षित नामदेव 29 26 01 02

सत्यम सिंह नाबाद 44 25 04 02

रोहित बालियान बोल्ड हर्षित नामदेव 02 03 -- --

आयुष वत्स कै विवेक बो अभिजीत 02 05 -- --

अंकुश नागर रन आउट स्पर्श 01 03 -- --

विकास सिंह नाबाद 05 04 -- --

अतिरिक्त : आठ रन

गेंदबाजी मुजफ्फरनगर : अभिषेक चौधरी-03-00-27-00, अभिजीत सिंह-04-00-25-02, प्रवीण कुमार-04-00-25-00, आकाश-04-00-25-00, हर्षित नामदेव-04-00-30-03, विशाल सिंह-01-00-12-00।

बल्लेबाजी मुजफ्फरनगर : 114 रन, 10 विकेट, 20 ओवर

अर्पित बालियान कै अंकुर बो शुभम मावी 09 09 00 01

शुभम अग्रवाल एलबीडब्ल्यू शुभम मावी 02 07 00 00

विवेक सरोहा कै आयुष बो पंकज 22 26 02 00

स्पर्श शेरावत स्ट. आयुष बो पंकज 22 23 01 01

हर्षित नामदेव कै सत्यम बो पंकज 06 10 00 00

प्रवीण कुमार रन आउट अंकुर 01 01 00 00

विशाल सिंह कै ऋषभ बो अंकुश 16 19 00 01

अनिवेश चौधरी कै रोहित बो पंकज 00 02 00 00

अभिजीत सिंह काट एंड बोल्ड सत्यम 06 06 00 00

आकाश नाबाद 12 12 00 00

अभिषेक चौधरी काट एंड बोल्ड शुभम 09 08 01 00

अतिरिक्त : छह रन

गेंदबाजी मेरठ रेड : अंकुश नागर-04-01-25-01, शुभम मावी-04-00-22-03, विकास सिंह-03-00-17-00, पंकज कुमार-04-00-25-04, ऋषभ-03-00-16-00, सत्यम संघू-02-00-08-01

--

द्वितीय मैच : नोएडा बनाम अलीगढ़

लल्लेबाजी नोएडा : 151 रन, 08 विकेट, 20 ओवर

विशाल भाटी कै पुलकित बो अमित कुमार 02 09 00 00

हर्षित सेठी एलबीडब्ल्यू अमित कुमार 08 14 01 00

प्रिंस नागर कै अमित बो पुलकित 36 28 03 02

शाश्वत कोली बोल्ड माज 41 36 05 00

सचिन भाटी एलबीडब्ल्यू अमित कुमार 42 26 02 01

मोनू शुक्ला कै माज बो हितेश 00 01 00 00

तरुण गोयल बोल्ड हितेश 00 02 00 00

अंकित नागर नाबाद 03 04 00 00

संकल्प कै अमित बो हितेश 00 01 00 00

अतिरिक्त : 19 रन

गेंदबाजी अलीगढ़ : अमित कुमार-04-00-24-03, हितेश कुमार-04-00-30-03, अदनान जाकिर-04-00-34-00, माज-04-00-29-01, पुलकित-04-00-26-01।

बल्लेबाजी अलीगढ़ : 84 रन, 10 विकेट, 15.2 ओवर

डाल्टन सारस्वती बोल्ड संकल्प 10 12 01 00

यश भारद्वाज एलबीडब्ल्यू हर्षित 15 15 03 00

फरदीन रहमान एलबीडब्ल्यू हर्षित 00 02 00 00

आयुष गुप्ता कै दुश्यंत बो हर्षित 13 17 01 00

पुलकित रन आउट सचिन 16 15 00 01

मो. सरीम रन आउट हर्षित 01 04 00 00

मोहित कै हर्ष नेगी बो दुश्यंत 00 01 00 00

हितेश कुमार कै हर्ष नेगी बो दुश्यंत 02 07 00 00

माज नाबाद 11 06 02 00

अमित कुमार एलबीडब्ल्यू हर्षित सेठी 01 06 00 00

अदनान जाकिर कै हर्षित बो विशाल 00 02 00 00

गेंदबाजी नोएडा : अंकित नागर-02-00-11-00, संकल्प संघई-03-00-23-02, हर्षित सेठी-04-00-16-03, विशाल भाटी-3.2-00-12-01, दुश्यंत राघव-02-0014-02, प्रिंस नागर-01-00-05-00।

chat bot
आपका साथी