Mass religious conversion: मतांतरण के आरोपित पकड़ से दूर, महिलाओं को हमीरपुर ले गई पुलिस; दोनों ने कबूला मतांतरण

Mass religious conversion श्यामपुरी पंजाबी कालोनी और नई आबादी मोहल्ले से बरामद हुई मतांतरण की शिकार विवाहिताओं को हमीरपुर पुलिस साथ ले गई। दोनों महिलाओं ने मतांतरण कबूला कोर्ट में दर्ज होंगे बयान। हमीरपुर से लाकर खतौली में किया गया था दोनों का मतांतरण।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST)
Mass religious conversion: मतांतरण के आरोपित पकड़ से दूर, महिलाओं को हमीरपुर ले गई पुलिस; दोनों ने कबूला मतांतरण
मुजफ्फरनगर में दोनों महिलाओं ने कबूला मतांतरण।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। श्यामपुरी, पंजाबी कालोनी और नई आबादी मोहल्ले से बरामद हुई मतांतरण की शिकार विवाहिताओं को हमीरपुर पुलिस साथ ले गई। दोनों आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दोनों विवाहिताओं ने मतांतरण कबूल किया है, लेकिन एक विवाहिता के मतांतरण के बाद निकाह के प्रमाण नहीं मिले हैं।

यह है मामला

कस्बा के रेलवे रोड स्थित श्यामपुरी, पंजाबी कालोनी से बुधवार को हमीरपुर के राठ थाना क्षेत्र की विवाहिता को बरामद किया गया, जिसका मतांतरण कराकर आरोपित मोनू खान उर्फ वसीम खान ने निकाह कर उसे घर पर रखा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने नई आबादी में रहमान पठान के घर दबिश देकर दूसरी महिला को भी बरामद किया था। दोनों के अपहरण की रिपोर्ट हमीरपुर में दर्ज है। बुधवार देर रात हमीरपुर के राठ थाना की पुलिस टीम एक विवाहिता के भाई को लेकर खतौली थाने पहुंची। पूछताछ में दोनों विवाहिताओं ने अपना मतांतरण कबूला है, जिसमें श्यामपुरी से मिली विवाहिता के निकाह के प्रमाण मिले हैैं, जबकि नई आबादी से बरामद विवाहिता के मतांतरण, निकाह के प्रमाण-पत्रों की खोज की जा रही है। दोपहर बाद हमीरपुर पुलिस दोनों महिलाओं को साथ ले गई। एक विवाहिता के साथ उसका चार वर्षीय पुत्र भी गया है। उधर, आरोपितों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम लगाई गई है। एक आरोपित वसीम के बारे में बताया गया है कि वह जम्मू में है, लेकिन दूसरे रहमान पठान के बारे में पुलिस उसके स्वजन से पूछताछ कर रही है।

इनका कहना है...

दोनों महिलाओं को हमीरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैैं। हमीरपुर पुलिस का सहयोग किया जाएगा। दोनों ने मतांतरण कबूल किया हैं।

-यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर खतौली

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में दो विवाहित सहेलियों का मतांतरण करा किया निकाह, थाने पहुंचे हिंदू संगठन बोले- लव जिहाद

 

chat bot
आपका साथी