मास्क-सैनिटाइजर की 50 फीसद बढ़ी बिक्री

कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। उधर मास्क व सैनिटाइजर की डिमांड में फिर बढ़ोतरी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:10 PM (IST)
मास्क-सैनिटाइजर की 50 फीसद बढ़ी बिक्री
मास्क-सैनिटाइजर की 50 फीसद बढ़ी बिक्री

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। उधर, मास्क व सैनिटाइजर की डिमांड में फिर से तेजी आई है। पिछले दो-तीन दिन में इन उत्पादों की बिक्री अचानक 50 फीसद तक बढ़ गई है। अभी भी मास्क, सैनिटाइजर व उचित शारीरिक दूरी कोरोना से बचाव के बेहद प्रभावी उपाय हैं। इसके चलते बचाव के लिए इनका उपयोग बढ़ गया है। दवा कारोबारी व जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने बताया कि शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते फिर से इससे बचाव के उत्पादों की बिक्री में तेजी आई है। वहीं, खैरनगर के दवा कारोबारी उपेंद्र बंसल ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली विटामिन सी, जिंक, मल्टीविटामिन व अन्य उत्पादों की मांग बढ़ गई है। पिछले दिनों की तुलना में करीब 40 फीसद तक इनकी बिक्री बढ़ गई है।

सैनिटाइजेशन को टैंकर बढ़े : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम ने सैनिटाइजेशन के लिए 10 टैंकर और बढ़ा दिए हैं। पहले से नौ टैंकर लगे हुए हैं। अब कुल 19 टैंकरों से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। दरअसल, होम आइसोलेशन पर 750 से अधिक लोग हैं। रोजाना सैकड़ों की संख्या में नए केस आ रहे हैं। इससे कंटेनमेंट जोन बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए नगर आयुक्त मनीष बंसल ने सैनिटाइजेशन के लिए टैंकर बढ़ा दिए हैं। वहीं, नगर निगम कोरोना संक्रमित मरीजों के मकान के बाद कोविड-19 से संबंधित पोस्टर चस्पा करा रहा है, ताकि दूर से पता चल सके कि यह कोरोना संक्रमित एरिया है।

chat bot
आपका साथी