मेरठ में हाईवे पर चलती कार में विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपित ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का पीएसओ बताकर द‍िया झांसा

मेरठ में नौकरी का झांसा देकर विवाहिता से चलती कार में दुष्‍कर्म। लाकडाउन में खाना बांटते से समय हुई थी आरोपित दंपती से मुलाकात। आरोपित ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का पीएसओ बताकर झांसे में लिया था ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:38 PM (IST)
मेरठ में हाईवे पर चलती कार में विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपित ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का पीएसओ बताकर द‍िया झांसा
मेरठ में हाईवे पर चलती कार में विवाहिता से दुष्कर्म।

मेरठ, जेएनएन। नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने पहले विवाहिता के स्वजन से तीन लाख रुपये ठग लिए। उसके बाद रुपये वापस करने का लालच देकर आरोपित ने अपने साथी की मदद से विवाहिता से हाईवे पर चलती कार में दुष्कर्म किया। पीडि़ता की लाकडाउन में जरूरतमंदों को खाना बांटते समय आरोपित दंपती से मुलाकात हुई थी। आरोपित ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का पीएसओ बताकर लखनऊ में अधिकारियों से संपर्क होने का दावा भी किया था।

यह है मामला

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी विवाहिता के मुताबिक पिछले वर्ष लाकडाउन में जरूरतमंदों को खाना बांटते समय उसकी मुलाकात रोहटा निवासी दंपती से हुई थी। इसके बाद आरोपित की पत्नी और उसका एक दूसरे के घर आना जाना हो गया। पीडि़ता का आरोप है कि महिला के पति ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का पीएसओ बताया था और सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर स्वजन से तीन लाख रुपये ठग लिए। नौकरी नहीं लगने पर पीडि़ता के स्वजन ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित कई दिनों तक टरकाता रहा। पीडि़ता के मुताबिक गुरुवार को आरोपित ने रुपये देने का लालच देकर उसे हाईवे पर बुलाया था, जब वह वहां पहुंची तो आरोपित अपने एक साथी के साथ कार में बैठा था। आरोप है कि आरोपित ने हाईवे पर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि उसका साथी कार चलाता रहा। पीडि़ता ने एसपी क्राइम से शिकायत की है।

इनका कहना है...

विवाहिता ने रोहटा निवासी आरोपित पर नौकरी का झांसा देकर पहले रुपये ठगने और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को जांच दी गई है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

-राम अर्ज, एसपी क्राइम।

chat bot
आपका साथी