बुलंदशहर में दहेज की खातिर गर्भवती विवाहिता की हत्‍या, पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज Bulandshahr News

बुलंदशहर जिले के ककोड़ में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को इतनी बेरहमी के साथ पीटा गया कि उसकी इलाज के दौरान अस्‍तपाल में मौत हो गई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 12:52 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:36 PM (IST)
बुलंदशहर में दहेज की खातिर गर्भवती विवाहिता की हत्‍या, पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज Bulandshahr News
बुलंदशहर में दहेज की खातिर गर्भवती विवाहिता की हत्‍या, पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज Bulandshahr News

बुलंदशहर, जेएनएन। बुलंदशहर जिले के ककोड़ में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को इतनी बेरहमी के साथ पीटा गया कि उसकी इलाज के दौरान अस्‍तपाल में मौत हो गई। विवाहिता के भाई ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।

छह माह की गर्भवती थी मृतका

गाजियाबाद के थाना मसूरी के गांव नाहल निवासी सुवि पुत्री बिलाल का निकाह ककोड़ के मोहल्ल कुरेशशियान निवासी चांद पुत्र सईद के साथ गत वर्ष 19 अगस्त को हुई थी। सुवि के भाई चांद व समेरु ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। आए दिन मारपीट की जाती थी। छह माह की गर्भवती सुवि के साथ 10 जुलाई को पति, सास,नगद देवर,नन्दोई आदि ने मांग पूरी न होने पर बेरहमी से पीटा। जिसकी हालत बिगड़ गई।

मायके पक्ष के साथ की अभद्रता

गंभीर हालत में सुवि को बुलंदशहर के एक अस्पताल भर्ती कराया गया। 12 जुलाई की पड़ोसियों की सूचना पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुचे तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। देर रात सुवि की मौत हो गई। मृतका के भाई चाँद ने उसके पति, सास,ननद, देवर, नंदोई व चचिया जेठ के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की थाने में सुबह तहरीर दी है। एएसपी गोपाल चौधरी मोके पर पहुचे। थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी