Hariom Anand Case: मानसी ने एसपी सिटी को एक और लेटर सौंपकर लगाए आरोप, अतुल ने बताया हास्यास्पद Meerut News

आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद आत्महत्या प्रकरण में उनकी बेटी मानसी ने एसपी सिटी को एक और पत्र दिया। जिसमें उन्‍होंने इसमें अपहरण की सुपारी का आरोप लगाया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:20 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 11:20 AM (IST)
Hariom Anand Case: मानसी ने एसपी सिटी को एक और लेटर सौंपकर लगाए आरोप, अतुल ने बताया हास्यास्पद Meerut News
Hariom Anand Case: मानसी ने एसपी सिटी को एक और लेटर सौंपकर लगाए आरोप, अतुल ने बताया हास्यास्पद Meerut News

मेरठ, जेएनएन। आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद आत्महत्या प्रकरण में उनकी बेटी मानसी ने एसपी सिटी को गुरुवार को एक और पत्र दिया। इसमें आरोप है कि 2018 में आनंद परिवार के एक सदस्य के अपहरण की सुपारी दी गई थी। जानी पुलिस और एसओजी ने तब एक गैंग पकड़ा था, जिसमें कुख्यात बदमाश के शूटरों ने बताया था कि अतुल कृष्ण के कहने पर उन्हें आनंद परिवार के एक सदस्य के अपहरण की सुपारी दी गई थी। उसके बाद परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी। मानसी आनंद ने अतुल कृष्ण से पूरे परिवार की जान को खतरा बताया है।

सुरक्षा मुहैया करा दी गई थी

पत्र में बताया गया है कि अस्पताल स्थापना के समय, जब निर्मल शर्मा की हत्या हुई, उसके बाद से ही हरिओम आनंद को धमकी मिलनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद 2006 में हरिओम आनंद को सुरक्षा मुहैया करा दी गई थी। निर्मल हत्याकांड की पैरवी करने से अतुल कृष्ण अक्सर हरिओम आनंद से खफा रहते थे।

सब कुछ सामने आ जाएगा

बहरहाल, इस मामले में सुभारती ग्रुप के ट्रस्टी अतुल कृष्ण ने कहा कि पंद्रह साल बाद सुभारती ग्रुप में हिस्सेदारी और दो साल बाद अपहरण के लिए सुपारी देने का मामला आनंद परिवार उठा रहा है। यह हास्यास्पद है। पुलिस जांच कर रही है, सब कुछ सामने आ जाएगा।

दोनों तरफ से साक्ष्यों की जांच कर रहे एसपी सिटी

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह दोनों पक्षों के बयान व साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं, वहीं दोनों पक्षों के लोग अभी भी एक दूसरे के खिलाफ साक्ष्य जुटा रहे हैं। एसपी सिटी ने कहा कि जांच पूरे तथ्यों के आधार पर की जा रही है। शीर्ष अफसर भी जांच रिपोर्ट देखेंगे, इसलिए सभी साक्ष्य और दोनों पक्षों की तरफ से दिए बयानों का मिलान किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी