मनन बैंसला ने फाइटर पायलट बन बढ़ाया मेरठ का मान, पहले ही प्रयास में हुआ चयन

एयर फोर्स अकेडमी हैदराबाद में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में मेरठ के मनन बैंसला को फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ। एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया द्वारा मनन को विंग्स प्रदान किये गए ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:15 PM (IST)
मनन बैंसला ने फाइटर पायलट बन बढ़ाया मेरठ का मान, पहले ही प्रयास में हुआ चयन
मेरठ के मनन बैंसला बने फाइटर पायलट।

मेरठ, जेएनएन। एयर फोर्स अकेडमी हैदराबाद में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में मेरठ के मनन बैंसला को फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ। एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया द्वारा मनन को विंग्स प्रदान किये गए।

मूल रूप से कसेरू बक्सर निवासी और वर्तमान में साकेत में रह रहे मनन के पिता कम्प्यूटर इंजीनियर हैं, तथा माता राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। मनन को सेना में जाने की प्रेरणा अपने बड़े भाई आयुष बैंसला से मिली जो भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं। मनन की प्रारम्भिक शिक्षा दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ से हुई तथा 2017 में प्रथम प्रयास में ही उनका चयन एन. डी .ए खड़गवासला के लिए हो गया। वे फुटबाल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मनन की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। 

chat bot
आपका साथी