मिटू ने तीन हजार मीटर दौड़ में बाजी मारी

हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:10 PM (IST)
मिटू ने तीन हजार मीटर दौड़ में बाजी मारी
मिटू ने तीन हजार मीटर दौड़ में बाजी मारी

मेरठ, जेएनएन। हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा कल्याण विभाग एवं प्रान्तीय रक्षक दल के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में दौड़ प्रतियोगिता, ऊंची व लंबी कूद वालीबाल आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

प्रतियोगिता का ब्लाक प्रमुख पुत्र हिमांशु सिद्धार्थ व जीआइसी के प्रधानाचार्य भूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभांरभ किया। युवा कल्याण अधिकारी प्रेमपाल ने बताया कि तीन हजार मीटर की दौड़ में मिटू तारापुर प्रथम, राजेश पाली द्वितीय व शिवकुमार सैफपुर तृतीय स्थान पर रहे।

1600 मीटर में विवेक प्रथम, आशू द्वितीय व शुभम तृतीय रहे। 800 मीटर बालक वर्ग में आदेश प्रथम, रोबिन द्वितीय व मोहित तृतीय रहे। 400 मीटर बालक वर्ग में गौरव प्रथम, मोंटी द्वितीय व नितिन तृतीय रहे। वहीं 800 मीटर बालिका वर्ग में स्वाति प्रथम, रितिका द्वितीय व रितु तृतीय रही। 400 मीटर बालिका वर्ग में प्राची प्रथम, मंजू द्वितीय व सोनिया तृतीय स्थान पर रही।

वहीं, वालीबाल प्रतियोगिता में विशु देशवाल की टीम विजेता रही व प्रशांत की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रविद्र कुमार, जयविदर देशवाल, रविद्र भारती, सुशील कुमार, राहुल, वीर, तरूण आदि का सहयोग रहा।

पैरा तैराकी में कपिल को मिला सिल्वर : मध्यप्रदेश में खेली गई 14वीं सीनियर नेशनल पैरा तैराकी चैंपियनशिप में दबथुवा गांव निवासी कपिल कुमार के सिल्वर मेडल जीतने पर उनका चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है। उनके वर्ड कप में खेलने की संभावना है। दबथुवा निवासी कपिल कुमार पुत्र सुभाष शर्मा ने बताया कि तैराकी पैरा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप जो मध्य प्रदेश के गौरीपुर में 16 से 18 जनवरी तक खेली गई थी। इसमें यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 200 मीटर की प्रतिस्पर्धा को 47 सेकेंड में पूरा कर सिल्वर पदक जीता। इसके चलते उनका चयन इंडिया कैंप के लिए हो गया है। अच्छे प्रदर्शन के बल पर उन्हें पैरा तैराकी में व‌र्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। कपिल स्पो‌र्ट्स क्लब रुड़की में कोच फिरोज खान के निर्देशन में प्रशिक्षण करते हैं। कपिला का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत भी किया।

chat bot
आपका साथी