मेजर जनरल अरुन कुमार गुप्ता ने संभाली छावनी की कमान

पश्चिम यूपी सब-एरिया के नए जनरल आफिसर कमांडिग का पदभार मेजर जनरल अरुन कुमार गुप्ता ने संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:00 AM (IST)
मेजर जनरल अरुन कुमार गुप्ता ने संभाली छावनी की कमान
मेजर जनरल अरुन कुमार गुप्ता ने संभाली छावनी की कमान

मेरठ, जेएनएन। पश्चिम यूपी सब-एरिया के नए जनरल आफिसर कमांडिग का पदभार मेजर जनरल अरुन कुमार गुप्ता ने संभाल लिया है। पश्चिम यूपी सब-एरिया कमांडर बनने से पूर्व मेजर जनरल गुप्ता ने देश के उत्तर-पूर्वी सीमा पर सेवाएं दी हैं। चीनी सेना के साथ डोकलाम में हुई तनातनी के दौरान भी वह नार्थ-ईस्ट की सेवा में तैनात रहे और भारतीय सेना की ओर से अहम भूमिका निभाई। आर्टीलरी आफिसर मेजर जनरल अरुन कुमार गुप्ता ने उत्तर-पूर्व की सीमा के साथ ही देश की तकरीबन सभी प्रमुख सरहदों की सुरक्षा में सेवा देने के साथ ही सेना की उपलब्धियों को बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। पश्चिम यूपी सब-एरिया कमांडर मेजर जनरल पिछले सप्ताह ही छावनी में आ गए थे, लेकिन कुछ दिन क्वारंटाइन रहने के बाद पदभार ग्रहण किया। इनसे पूर्व सब-एरिया कमांडर रहे मेजर जनरल पीएस साई मेरठ छावनी से ही सेवानिवृत्त हुए। उनके बाद छावनी की जिम्मेदारी मेजर जनरल गुप्ता ने संभाली। देश की 62 छावनियों में क्षमता के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी छावनी का दायरा भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों के साथ ही उत्तराखंड के रुड़की तक है। छावनी में सब-एरिया मुख्यालय के साथ ही दो डिवीजन, एक रेजिमेंटल सेंटर सहित सौ से अधिक यूनिटें हर समय तैनात रहती हैं। देश की उत्तरी सीमा की सुरक्षा में भी इस छावनी का अहम योगदान रहता है।

पूर्व सैनिक संघ चुनाव के लिए 19 से नामांकन: इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग यूपी मेरठ की वार्षिक आम सभा और त्रैवार्षिक चुनाव बुधवार यानी 14 अप्रैल को शहीद अब्दुल हमीद सैनिक इंस्टीट्यूट सरधना रोड में होगा। सुबह 11 बजे से आम सभा होगी और दोपहर दो बजे से चुनाव होगा। संघ के महासचिव ले. कर्नल बीएस ढाका के अनुसार वार्षिक आम सभा में इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग यूपी मेरठ के संगठन अध्यक्ष मेजर राजपाल सिंह व महासचिव ले. कर्नल बीएस ढाका के अतिरिक्त लीग के मुख्य संरक्षक मेजर जनरल डा. कर्ण सिंह सोलंकी, संरक्षक ब्रिगेडियर रनबीर सिंह व कर्नल वेटरंस पश्चिम यूपी सब-एरिया हिस्सा लेंगे। लीग के सदस्य पूर्व सैनिक व वीर नारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 14 मार्च को पौने 11 बजे से स्थान ग्रहण कर लें। सभा में हिस्सा लेने के लिए लीग की ओर से जारी पहचान पत्र या रसीद लाना अनिवार्य है। जिनके पास पहचान पत्र या रसीद न हो, वह लीग कार्यालय से 31 मार्च तक प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव के लिए नामांकन पत्र 16-17 मार्च सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जारी होंगे। 19-20 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 23 मार्च को दोपहर 12 से एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 मार्च को दोपहर एक बजे तक नामांकन वापसी होगी। 31 मार्च को दोपहर एक बजे अभ्यर्थियों के नामों की घोषणा होगी और चुनाव 14 अप्रैल को दोपहर दो से तीन बजे तक होगा।

chat bot
आपका साथी