Corona Vaccination in Meerut: टीकाकरण में बड़ा फेरबदल, कोरोना टीकाकरण के अब होंगे 33 सत्र

Corona Vaccination in Meerut सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को होगा टीकाकरण। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक सप्ताह में दो दिन 7100-7100 लोगों को टीका लगाने की योजना थी लेकिन 16 जनवरी को पहले चरण के टीकाकरण में सर्वर की परेशानी सामने आई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:23 PM (IST)
Corona Vaccination in Meerut: टीकाकरण में बड़ा फेरबदल, कोरोना टीकाकरण के अब होंगे 33 सत्र
मेरठ में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में बदलाव।

मेरठ, जेएनएन। उम्मीद के मुताबिक कोरोना टीकाकरण में बड़ा फेरबदल किया गया है। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक 71 के बजाय अब महज 32 सत्र आयोजित होंगे। यानी हर दिन 3200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्रों की संख्या भी एक चौथाई यानी 17 कर दी गई है। अगले चरण के टीकाकरण 22, 28 और 29 जनवरी को होंगे। 

कार्यक्रमों में बदलाव 

पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक सप्ताह में दो दिन 7100-7100 लोगों को टीका लगाने की योजना थी, लेकिन 16 जनवरी को पहले चरण के टीकाकरण में सर्वर की परेशानी सामने आई। सोमवार को जूम मीटिंग में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा ने टीकाकरण के कार्यक्रमों में बदलाव की जानकारी दी। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 22 जनवरी यानी शुक्रवार को 33 सत्र होंगे, यानी 3300 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद गुरुवार व शुक्रवार को नियमित रूप से कार्यक्रम चलेगा। सीएमओ ने बताया कि आगामी तीन चरणों में 9700 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दे दी जाएगी। साफ किया कि 19 हजार स्वास्थ्यकर्मियों में से दस हजार को ही टीका लगाया जाएगा। इसके बाद टीके की अतिरिक्त खुराक मिलने पर ही नए लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी।

45 साल से ज्यादा उम्र वालों को पहले टीका

मेरठ को पहले चरण के लिए 24,500 खुराक मिली हैं। इसमें से दस फीसद खराब हो जाती हैं। अर्धसैनिक बलों के लिए डेढ़ हजार से ज्यादा खुराक तय हैं। आगामी तीन चरणों में करीब दस हजार लोगों को पहली खुराक लगा दी जाएगी। चूंकि हर व्यक्ति को 28 दिन के बाद दूसरी डोज दी जाएगी, ऐसे में विभाग दस हजार से ज्यादा लोगों के टीकाकरण की स्थिति में नहीं है। उधर, 45 साल से ज्यादा उम्र के स्वास्थ्यकर्मियों को पहले वैक्सीन दी जाएगी। इसकी सूची बनाई जा रही है। साथ ही, हर कोल्ड चेन में अतिरिक्त वायल रखनी होगी।

एक नजर इन पर भी

22 जनवरी को टीकाकरण का दूसरा चरण

01 दिन में 3200 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

9700 स्वास्थ्यकर्मियों को आगामी तीन चरणों में लगेगा टीका

28 दिन के बाद दूसरी डोज दी जानी है

यहां पर टीकाकरण के इतने सत्र

केंद्र सत्र की संख्या

मेडिकल कालेज 05

सुभारती 05

एनसीआर मेडिकल

कालेज 03

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, कैंट 02

सीएचसी भावनपुर 02

जिला महिला अस्पताल 02

सीएचसी सरधना 02

एएनसीआरएमटीसी मेरठ 02

आनंद अस्पताल 02

जिला अस्पताल 01

सीएचसी मवाना 01

पीएचसी रजपुरा 01

आइआइएमटी 01

सीएचसी परीक्षितगढ़ 01

पीएचसी खरखौदा 01

शास्त्री नर्सिंग होम मवाना 01 

chat bot
आपका साथी