देहरादून में घर बनाने को लेकर काफी खुश थीं सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका, मेरठ से भी रहा नाता

General Bipin Rawat मेरठ के डिफेंस कालोनी में रहती हैं जनरल बिपिन रावत की मौसी। मेरठ में मोहिनी सिंह ने बताया कि वह 2007 में दिल्ली में विपिन रावत की बड़ी बेटी की शादी में शामिल हुईं थीं। बीते दिनों मधुलिका भी काफी खुश थीं।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:40 AM (IST)
देहरादून में घर बनाने को लेकर काफी खुश थीं सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका, मेरठ से भी रहा नाता
दो दिन पूर्व ही मधुलिका से हुई थी फोन पर बातचीत।

विनय विश्वकर्मा, मेरठ। हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की मौत से रिश्तेदार सदमे में हैं। बिपिन रावत की मौसी 80 वर्षीय मोहिनी सिंह डिफेंस कालोनी के सी-ब्लाक में रहती हैं। मोहिनी के पति कर्नल ओमकार सिंह 1971 की जंग में शहीद हो गए थे। मोहिनी सिंह बताती हैं कि मधुलिका रावत से जब उनकी फोन पर बात हुई, तो वह काफी खुश थीं। दरअसल, सेवानिवृत्ति के बाद वह देहरादून में घर बनाकर रहने की तैयारी में थे। मोहिनी सिंह ने बताया कि वह 2007 में दिल्ली में विपिन रावत की बड़ी बेटी की शादी में शामिल हुईं थीं।

मौत की खबर से आहत

सीडीएस बिपिन रावत उनके भांजे लगते थे। टीवी पर उनकी मौत की खबर देखकर वह काफी दुखी और आहत हुई। मोहिनी का कहना है कि दो दिन पहले ही बिपिन की पत्नी मधुलिका से फोन पर बात हुई थी। दो से तीन दिन के अंतराल से फोन पर बात हो जाती थी। अस्वस्थता और कम सुन-बोल पाने की स्थिति में उन्होंने बहुत कुछ पुरानी यादें तो साझा नहीं की, लेकिन उनका चेहरा स्पष्ट कर रहा था कि बेटे से बिपिन के जाने का उन्हें कितना दुख है।

मोहिनी के एक बेटे व पोते की हो चुकी है मौत

उनके दो बेटों में एक शिवेंद्र सिंह सेना में ब्रिगेडियर से सेवानिवृत्त हैं, जबकि दूसरे बेटे राघवेंद्र सिंह की 2007 में मृत्यु हो गई थी। राघवेंद्र के पुत्र सम्यक सिंह की मृत्यु 2015 में आरवीसी के स्वीमिंग पूल में डूबने से हो गई थी। 

chat bot
आपका साथी