सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर किया जागरूक

रोटरी क्लब मेरठ उमंग ने मंगलवार को रेलवे रोड स्थित वर्धमान अकादमी में सर्वाइकल कैंसर से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:15 AM (IST)
सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर किया जागरूक
सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर किया जागरूक

मेरठ,जेएनएन। रोटरी क्लब मेरठ उमंग ने मंगलवार को रेलवे रोड स्थित वर्धमान अकादमी में सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर जागरूक किया। उपस्थित छात्राओं व उनके अभिभावकों को मैक्स हास्पिटल वैशाली की कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. कनिका गुप्ता ने विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक सिंघल ने की। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मेरठ उमंग ने अगले तीन से चार वर्षो में 500 बच्चों को इस बीमारी से बचाव के लिए एचपीवी का टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. पंकज जैन ने बताया कि प्रथम चरण में वर्धमान अकादमी के 50 बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। उन्होंने विद्यालय व बच्चों को आश्वासन दिया कि वो हर वर्ष निश्शुल्क टीकाकरण कराएंगे। डा. कनिका गुप्ता ने सरल भाषा में विद्यालय में उपस्थित छात्राओं व उनके अभिभावकों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया। इस दौरान वर्धमान अकादमी की प्रधानाचार्य डा. मुक्ता चावला व क्लब के पूर्व अध्यक्ष समीर अग्रवाल, अमरीश जैन, सचिव सुमन समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

राजकुमार चौधरी बने प्रदेश स्तरीय टीम के कोच: विकास भवन में वरिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत राजकुमार चौधरी का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज टीम के कोच के रूप में हुआ है। अगले कुछ दिनों में राजकुमार लखनऊ में टीम को प्रशिक्षण देंगे। राजकुमार चौधरी वर्ष 1993 से अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। वह 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ के खिलाड़ी हैं। राजकुमार का चयन अखिल भारतीय सिविल सíवस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 12 बार हो चुका है। इस वर्ष में प्रदेश स्तर पर जनपद बरेली में प्रतिभाग करने गए थे, लेकिन पैर में चोट के कारण बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। अब उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए और वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश ने टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया है। राजकुमार ने बताया कि प्रतिदिन 10 किलोमीटर साइकिलिंग, सात किमी दौड़ व एक घंटा जिम में व्यायाम करते हैं। राजकुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों से अनुरोध है कि आप भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

chat bot
आपका साथी