दौड़ में लक्की व तमन्ना और कबड्डी में तरुण व शिवांगी छाए

मवाना तहसील क्षेत्र के परीक्षितगढ़ ब्लाक के गांव अतलपुर व माछरा ब्लाक के गांव शौल्दा के कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के सामान्य व दिव्यांग छात्र-छात्राओं की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:32 PM (IST)
दौड़ में लक्की व तमन्ना और कबड्डी में तरुण व शिवांगी छाए
दौड़ में लक्की व तमन्ना और कबड्डी में तरुण व शिवांगी छाए

मेरठ, जेएनएन। मवाना तहसील क्षेत्र के परीक्षितगढ़ ब्लाक के गांव अतलपुर व माछरा ब्लाक के गांव शौल्दा के कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के सामान्य व दिव्यांग छात्र-छात्राओं की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई।

गांव अतलपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में जूनियर बालक वर्ग में 100, 200 व 400 दौड़ में लक्की कंपोजिट विद्यालय अतलपुर ने प्रथम, लंबीकूद बालक वर्ग जूनियर में लक्की ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में विनीत व 200 मीटर में प्रशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका जूनियर वर्ग की दौड़ में सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेलों में शिक्षक राहुल, नितिन, विनय कुमार का सहयोग रहा।

माछरा : कंपोजिट विद्यालय शौल्दा में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के सामान्य व दिव्यांग बालक-बालिका की ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद बुधवार को संपन्न हुई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक बालक वर्ग 100 मी. दौड़ में आशिफ प्रथम, सादाब द्वितीय, बालिका वर्ग में तमन्ना प्रथम, जिया द्वितीय, 200 मी. में दीपांशु प्रथम, मोन्टी द्वितीय, बालिका वर्ग में रिया प्रथम, अनन्या द्वितीय, उच्च प्राथमिक बालक वर्ग 200 मी. में अनस प्रथम, हर्ष द्वितीय, बालिका वर्ग में मंतशा बहरोड़ा प्रथम, फरहा बहरोडा द्वितीय, 400 मी. बालक वर्ग में अमन प्रथम, शिवम द्वितीय, बालिका वर्ग में सोनम प्रथम, लक्ष्मी कंपोजिट विद्यालय रहदरा द्वितीय, दिव्यांग वर्ग 50 मी. में जिवेश महल वाला प्रथम, रोहन द्वितीय, 100 मी. में जिवेश महलवाला प्रथम, नितिन शौल्दा द्वितीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में सौम्या प्रथम, वंशिका द्वितीय, रस्सा कसी में वरुणा प्रथम, सौम्या द्वितीय, चित्रकला में नाजिम प्रथम, भारती मावी द्वितीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक कबड्डी बालक वर्ग में तरुण, जतिन की टीम, बालिका वर्ग में शिवांगी की टीम, खो-खो में साहिल की टीम व बालिका वर्ग में अनुष्का की टीम प्रथम रही।। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग खो-खो लक्की प्रथम, बालिका में अंजली की टीम तथा कबड्डी बालक वर्ग जसवंत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका में अंजली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में अनस प्रथम, वंश द्वितीय, गोला फेंक मे अनस प्रथम, फरीद जड़ौदा द्वितीय स्थान पर रहे। प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिहन व प्रमाण पत्र प्रदान कर एबीएसए ओमप्रकाश पाल ने प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी