Love Jihad: मोहब्‍बत का खतरनाक अंजाम, अमन बने शाकिब ने बेरहमी की हदें लांघी, पढि़ए किस तरह उतारा मौत के घाट

मोहब्‍बत का अंजाम इतना खतरनाक भी हो सकता है कि सोच कर भी रुह कांप जाए। एकता का आखिरकार कसूर क्‍या था उसने बेरहम अमन पर भरोसा ही जताया था।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:47 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:47 AM (IST)
Love Jihad: मोहब्‍बत का खतरनाक अंजाम, अमन बने शाकिब ने बेरहमी की हदें लांघी, पढि़ए किस तरह उतारा मौत के घाट
Love Jihad: मोहब्‍बत का खतरनाक अंजाम, अमन बने शाकिब ने बेरहमी की हदें लांघी, पढि़ए किस तरह उतारा मौत के घाट

मेरठ, जेएनएन। मोहब्‍बत का अंजाम इतना खतरनाक भी हो सकता है कि सोच कर भी रुह कांप जाए। एकता का आखिरकार कसूर क्‍या था, उसने बेरहम अमन पर भरोसा ही जताया था। लेकिन बदले में उसे क्‍या मिला, इतनी निर्मम मौत। इस प्रेम कहानी के इस दर्दनाक अंत को जानकार सभी हतप्रभ हैं। लव जिहाद की शिकार बनी एकता की प्रेम कहानी का अंजाम इतना खतरनाक होगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा। अमन बने शाकिब ने इस घिनौनी हरकत को अपने परिजनों के साथ मिलकर 13 मई को अंजाम दिया था।

हाथ में कलावा बांधता था हत्‍यारा शाकिब

लुधियाना की रहने वाली एकता लव जिहाद में अंत में दर्दनाक मौत ही नसीब हुई। शाकिब से अमन बनकर हत्यारोपित ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। करीब छह महीने प्यार का नाटक किया। उसके बाद दौराला के लोइया गांव में लाकर स्वजनों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अब शाकिब की हिस्ट्री तलाश रही है। माना जा रहा है कि वह तांत्रिक क्रिया के चक्कर में युवतियों को डराकर पहले भी प्रेमजाल में फंसा चुका है। सीमा ने बताया कि उनकी बेटी एकता का हाथ मांगने जब उनके घर पर गया था। तब भी शाकिब ने हाथ में कलावा बांध रखा था।

कोल्ड ड्रिकं में मिला दी नशीली गोली

13 मई 2019 को शाकिब एकता को अपने साथ करनाल से गांव लोइया लेकर आया, जहां पर उससे शादी की। उसके बाद स्वजनों की मदद से कोल्ड ड्रिकं में नशीली गोली डालकर पिला दी। भाई मुसर्रत, पिता मुस्तकीम, भाभी रेशमा पत्नी नवेद, इस्मत पत्नी मुसर्रत एवं गांव के साथी अयान के साथ गांव के जंगल में लेकर आ गए। रेशमा ने एकता के सभी कपड़े उतार दिए। इसके बाद सभी ने मिलकर बलकटी से उसके हाथ, पैर और सिर अलग-अलग कर दिए।

नशे में दोस्‍तों को बताया दिया था

धड़ को गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। हाथ, पैर और सिर को गांव के तालाब में फेंक दिए। लॉकडाउन होने पर शाकिब घर लौटा और एक दिन नशे में दोस्तों को सारी बात बताई जो पुलिस तक पहुंच गई। गत मंगलवार को एसएसपी अजय साहनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का राजफाश किया। दौराला थाने ले जाते समय शाकिब ने सिपाही की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। बाद में पुलिस से हुई मुठभेड़ में शाकिब गोली लगने से घायल हो गया। 

chat bot
आपका साथी