Lockdown in UP: मेरठ में आज रात 8 बजे से 59 घंटे के लिए रहेगा कर्फ्यू, सोमवार को भी नहीं खुलेंगे बाजार; इनको मिलेगी छूट

Lockdown in UP बेलगाम होते संक्रमण पर अंकुश लगाने के मकसद से जिलाधिकारी के बालाजी ने जिले में शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक कुल 59 घंटे के कोरोना कफ्यरू का आदेश जारी कर दिया है। सोमवार को भी बाजार नहीं खुल सकेंगे।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:31 PM (IST)
Lockdown in UP: मेरठ में आज रात 8 बजे से 59 घंटे के लिए रहेगा कर्फ्यू, सोमवार को भी नहीं खुलेंगे बाजार; इनको मिलेगी छूट
मेरठ में दो दिन कर्फ्य के बाद भी बंद रहेंगे बाजार।

मेरठ, जेएनएन। Meerut Lockdown News: बेलगाम होते संक्रमण पर अंकुश लगाने के मकसद से जिलाधिकारी के बालाजी ने जिले में शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक कुल 59 घंटे के कोरोना कफ्यरू का आदेश जारी कर दिया है। दो दिन के कर्फ्यू के बाद सोमवार को भी बाजार नहीं खुल सकेंगे। सुबह सात बजे कर्फ्यू खत्म हो जाएगा लेकिन इसी के साथ जनपद में बाजारों की सोमवार की साप्ताहिक बंदी शुरू हो जाएगी। लिहाजा सभी दुकानें बंद रहेंगी।

इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं और सरकारी विभागों से जुड़े विभागों के कर्मचारी, पंचायत चुनाव की पोलिंग पार्टियां, स्वास्थ्य सेवा और सफाई से जुड़े कर्मचारी ही आवागमन कर सकेंगे। समाचार पत्र प्रकाशन और वितरण भी सामान्य ढंग से होगा। इनके अलावा किसी को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। उद्योगों में आवश्यक सेवाओं और अनवरत प्रक्रिया वाले उद्योगों को छूट होगी। डीएम के अनुसार कर्फ्यू के दौरान अग्निशमन, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका, ग्राम पंचायत तथा चीनी मिलों द्वारा स्वच्छता और सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। सैनिटाइजेशन और फागिंग भी होगी।

सोमवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी : दो दिन के कफ्यरू के बाद व्यापारी सोमवार को बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं। लेकिन डीएम ने स्पष्ट किया कि सोमवार को ही सभी बाजारों की साप्ताहिक बंदी रहेगी। सभी को इसका पालन करना होगा। साप्ताहिक बंदी से छूट प्राप्त दुकानों को ही सोमवार को इजाजत मिल सकेगी। सख्ती से लागू कराने के लिए श्रम विभाग की टीमों की छापामारी जारी रहेगी। कफ्यरू का उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम तथा आइपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी