Lockdown In UP: मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, बाजारों में उमड़ी भारी भीड़, सड़कों पर उतरे अफसर

एक तरफ कोरोना पूरे प्रदेश में कहर मचा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बागपत मेरठ समेत आसपास के जिलों के बाजारों में भारी भीड़ जमा रही। वहीं कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कों पर अफसर उतर आए।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:53 PM (IST)
Lockdown In UP: मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, बाजारों में उमड़ी भारी भीड़, सड़कों पर उतरे अफसर
बागपत में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजर में उमड़ी भारी भीड़ ।

मेरठ, जेएनएन। एक तरफ कोरोना पूरे प्रदेश में कहर मचा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बागपत, मेरठ समेत आसपास के जिलों के बाजारों में भारी भीड़ जमा रही। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने दूध, फल, सब्जी और परचून की दुकानों के खुलने का समय तीन घंटे निर्धारित किया तो बाजारों में शुक्रवार की सुबह भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग राशन सामग्री खरीदने तमाम बाजारों में पहुंच गए। दुकानें खुलने का समय 11 बजे तक था। इसके बाद पुलिस को सड़कों पर उतरकर व्यापारियों के चालान काटकर और सख्ती कर दुकान बंद करानी पड़ी। इसके साथ ही सड़कों पर बेधड़ वाहन दौड़ते रहे। आइजी, एसएसपी समेत तमाम अफसरों के काफिले ने शहर में घूमकर कोरोना कर्फ्यू का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने वालों को हिदायत भी दी।

अफसरों ने देखा कोरोना कर्फ्यू

मेरठ में आइजी के साथ एसएसपी समेत तमाम अफसरों की गाड़ियों का काफिला शुक्रवार को दोपहर में बेगमपुल से लेकर हापुड़ अड्डा, तेजगढ़ी चौराहा समेत कई स्थानों पर पहुंचा। अफसरों ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की सख्ती और लोगों की आवाजाही का जायजा लिया। इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत में भी पुलिस अधिकारी ने सड़कों पर उतरकर कोरोना कर्फ्यू का हाल जाना

बिजनौर: जामा मस्जिद के पास मास्क वितरित करते डीएम एसपी जुम्मे की नवाज को लेकर धार्मिक स्थलों पर पुलिस तैनात है अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया और मास्क वितरित किए। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन की गाइड लाइन के चलते क्षेत्र की सड़कों पर पुलिस की निगरानी के बीच अलविदा जुमे की नमाज नहीं पढ़ी गई। नमाजियों ने घर पर ही नमाज अदा करके देश में फ़ैल रही महामारी को रोकने के लिए दुआएं की।

यहां खुले रहे बाजार

बागपत में शुक्रवार को कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद भी बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पडी। यहां न तो कोरोना का कोई नियम ही पालन किया गया और न ही कोई पालन कराने वाला ही नजर आया। शहर में कोरोना का केस बढ़ने के बावजूद भी भीड़ जमा रही। वहीं सहारनपुर में रोजाना बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को भी बाजारों में जम कर भीड़ हुई। जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दुकानों पर भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। एक दिन पूर्व भी पुलिस ने उन दुकानों को बंद कराया था जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं थी। 

chat bot
आपका साथी