लाकडाउन बना मजाक, दिनभर खुल रहीं कुछ दुकानें

कोरोना की दूसरी लहर मौत बनकर लोगों पर टूट रही है वहीं शासन लाकडाउन से संक्रमण रोकने का प्रयास कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:10 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:10 AM (IST)
लाकडाउन बना मजाक, दिनभर खुल रहीं कुछ दुकानें
लाकडाउन बना मजाक, दिनभर खुल रहीं कुछ दुकानें

मेरठ, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर मौत बनकर लोगों पर टूट रही है वहीं, शासन लाकडाउन लगाकर दूसरी वेब की चेन तोड़ने के प्रयास में जुटा है। हालांकि कुछ लोग इस प्रयास को पलीता लगा रहे हैं। नियमों की आड़ व पुलिस की मूक सहमति से कुछ दुकानें पूरे दिन खुल रही हैं और जमकर कालाबाजारी में सामान बेचा जा रहा है।

लाकडाउन में सुबह आठ से 11 बजे तक डेयरी, किराना आदि जरूरी सामान की दुकानें खोलने की अनुमति है। इन्हीं, नियमों की आड़ में अन्य दुकानदार भी दुकानें खोलते हैं। जिससे बाजार में भीड़ बढ़ रही है। वहीं, सुबह तय समय से पूर्व दुकानें खोल कर एक से दो घंटें देरी से बंद की जा रही हैं। कुछ व्यापारी ऐसे हैं जो पूरे दिन दुकान के बाहर बैठे रहते हैं। जैसे ही ग्राहक आया शटर खोलकर सामान बेचते हैं। यूं तो पुलिस ने दो दिन पूर्व 11 दुकानदारों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में थाना पुलिस की मूक सहमती से बाजार में सामान बिक रहा है।

परचून की दुकानों पर महंगा बिक रहा सामान

परचून के सामान में गुणवत्ता जहां पीछे रह गयी वहीं, 50 से 60फीसद भाव में बढ़ोतरी हो गई है।

इन्होंने कहा..

लाकडाउन में कुछ आवश्यक सामान की दुकानों को खुलने की कुछ घंटों की छूट मिली है। अगर कोई अन्य भी खोल रहा है ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। सामान बढ़ी कीमत बेचने रोकथाम पुलिस के अन्तर्गत नहीं आती। अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो संबंधित विभाग को सूचना पहुंचायी जाएगी।

धर्मेंद्र राठौर,

इंस्पेक्टर मवाना।

chat bot
आपका साथी