LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 500 के पार, जोन में एक ही दिन में 62 केस

LIVE Meerut Coronavirus Update मेरठ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 13 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। अब कुल संख्‍या 502 हो चुकी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 09:19 AM (IST)
LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 500 के पार, जोन में एक ही दिन में 62 केस
LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 500 के पार, जोन में एक ही दिन में 62 केस

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में बाजार खोल दिए गए हैं। इस वजह से कोरोना का खतरा भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। शनिवार को मेरठ में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए है। अब यहां कुल संख्‍या 502 हो चुकी है।  वहींं एक संदिग्‍ध की मौत की सूचना है। जिसके सैंपल लेकर टेस्‍ट के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मरने वालों की संख्‍या 33 हो चुकी है। मौत का आंकडा मेरठ का प्रदेश में दुसरे नंबर पर है। हालाकि 21 लोगों के डिस्‍चार्ज करने के बाद से यहां 371 लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। 

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि दो इनमें से अपने परिवार के संपर्की है। जो एक गाजियाबाद व एक मेरठ का निवासी है। साथ ही एक हरवांस विहार, गांव मलिक मधियान, एक हॉस्पिटल कंपाउडर शास्‍त्री नगर, एक लालकुर्ती निवसी, चार एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कर्मचारी, चार महिला और एक पुरूष इश्‍वरपुरी निवासी, एक आदर्श नगर और अन्‍य में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी को क्‍वारंटाइन करा दिया गया है।

मुजफ्फरनगर में 17 नए संक्रमित

मुजफ्फरनगर में मेरठ के ही तरह कोरोना का बम फूटा है। यहां कुल 17 नए पॉजिटिव मिले हैं, इससे कुल संख्‍या 123 हो चुकी है। जबकि 56 लोगों को ठीक किया जा चुका है। वहीं सहारनपुर में भी एक कोरोना का केस मिलने से कुल संख्‍या 256 हो चुकी है।

बागपत में 16 नए पॉजिटिव

बागपत में भी कोरोना का कहर बम बनकर फूटा है। यहां 16 नए मामले मिलने से प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। इसमें से एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। इसके अलावां दुसरे परिवार के आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां कुल संख्‍या 90 हो चुकी है। उधर, शामली में भी कोरोना के एक मरीज मिला है। साथ ही बिजनौर में भी चार नए मामले पाए गए हैं। 

बुलंदशहर में नौ नए मामले

देर रात आई सूचना में बुलंदशहर में भी कोरोना के नौ नए मामले मिले। यहां कुल संख्‍या 179 हो चुकी है, जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है। डीएम ने बताया कि इन सभी के संपर्क की तलाश की जा रही है। जानकारी हो कि यहां कुछ दिन पहले ही बाजार खोल दिए गए हैं।  

chat bot
आपका साथी