LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना से किशोरी की मौत, आठ नए पॉजिटिव, यहां भी मिले संक्रमित

Meerut Coronavirus News LIVE Update मेरठ में कोरोना से एक की मौत हो गई है। जबकि आठ और पॉजिटिव पाए गए। यहां मौत का आंकड़ा कुल 32 हो गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 09:17 AM (IST)
LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना से किशोरी की मौत, आठ नए पॉजिटिव, यहां भी मिले संक्रमित
LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना से किशोरी की मौत, आठ नए पॉजिटिव, यहां भी मिले संक्रमित

मेरठ, जेएनएन। जिले में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को एक की कोरोना से मौत हो गई। यहां कुल मरने वालों की संख्‍या 32 हो गई है। जबकि आठ कोरोना के नए संक्रमित मिलने से कुल संख्‍या 481 हो गई है। वहीं बिजनौर में आज कोरोना आफत बनकर टूटा एक ही दिन में कोरोना के 18 नए संक्रमित मिलें। अब यहां कुल संख्‍या 132 हो गई है। हालाकि यहां 57 लोग ठीक भी हो चुके हैं। बुलंदशहर में भी कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। 164 यहां कुल मरीज हो चुके हैं। साथ ही तीन की मौत हो चुकी है। साथ ही मुजफ्फरनगर में भी दो नए मरीज मिलने से यहां कुल संख्‍या 100 हो चुकी है। एक की मौत और 46 ठीक हो चुके हैं। वहीं बागपत में भी नौ नए संक्रमित मिले हैं इससे यहां कुल संख्‍या 74 हो चुकी है। मेरठ जोन में कुल संक्रमितों की संख्‍या 44 रही। 

17 साल के किशोरी की मौत 

डा. राजकुमार ने बताया कि किशोरी की मौत कोरोना से मौत हुई है, जो जाग्रति विहार की रहने वाली थी। इसे एक जून को ही भर्ती किया गया था। जो कल देर रात 12.30 पर मौत हो गई थी। सीएमओ ने बताया कि आज कुल 260 लोगों के सैंपल जारी किए गए थे, जिनमें से आठ में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से एक ये डबाई नगर, दो पीएसी के जवान, एक सारधापुरी, एक शताब्‍दी नगर और एक शास्‍त्री नगर के निवासी हैं।

18 हुए डिस्‍चार्ज 

राहत की बात यह रही कि मेरठ में कोरोना से आज 18 लोगों को डिस्‍चार्ज किया गया। यहां कुल संख्‍या 344 हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना से मरीजों में तेजी से सुधार हो रहा है।

 बागपत में नौ मरीज  

बागपत शहर में दो माह की बच्ची समेत तीन कोरोना पॉजिटिव। पूरे जिले में नौ कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी पुष्टि डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह ने की। वहीं स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले को किया सील। सैनिटाइजर की तैयारी की शुरू।

chat bot
आपका साथी