LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में खतरनाक ढंग से बढ़ रहा कोरोना, 56 नए मरीज और एक की मौत

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि जागृति विहार निवासी 50 साल के महिला की मौत हो चुकी है। इससे यहां कुल मौतों की संख्‍या 73 हो चुकी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:00 AM (IST)
LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में खतरनाक ढंग से बढ़ रहा कोरोना, 56 नए मरीज और एक की मौत
LIVE Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में खतरनाक ढंग से बढ़ रहा कोरोना, 56 नए मरीज और एक की मौत

मेरठ, जेएनएन। शहर में आज कोरोना के रिकार्ड मरीज मिलने से स्थिति भयावक हो गई है। शहर में कोरोना के केस हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। आज यहां कोरोना के कुल 56 नए मरीज मिले तो प्रशासन सख्‍ते में आ गया। वहीं डा. राजकुमार शर्मा ने बताया कि आज सब दिनों के अपेक्षा आज सबसे अधिक मरीज मिले हैं। बताया कि इनमें से अधिकत्तर छात्र और हाउस वाइफ हैं। साथ ही बैंककर्मी, एसआई, पुलिस कांस्‍टेबल, मेडिकल स्‍टोर दुकानदार, मजदूर व नगर निगम कर्मचारी भी शामिल हैं। मेरठ में 56 मरीजों के मिलने से कुल मरीजों की संख्‍या 1356 हो चुकी है।

3570 सैंपलों की जांच 

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि जागृति विहार निवासी 50 साल के महिला की मौत हो चुकी है। इससे यहां कुल मौतों की संख्‍या 73 हो चुकी है। वहीं आज 3570 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें से कुल 56 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही आज 25 लोगों को डिस्‍चार्ज भी किया गया है। अब 879 लोग यहां से ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालाकि अभी भी 400 एक्टिव केस बचा हुआ है।

यहां आज इतने कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर में आज 11 मरीज पाए गए इसके साथ ही यहां कुल संख्‍या 385 हो चुकी है। सहारनपुर के लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। गुरुवार को 65 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई जबकि छह नए मामले सामने आए। 13 मरीजों की छुट्टी कर दी गई। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 500 हो गई है जबकि अब तक 397 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा चुका है। वहीं सहारनपुर में यह दुसरी मौत है। वहीं शामली में भी एक नया केस मिलने से कुल संख्‍या 172 हो चुकी है। बागपत में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां कुल संख्‍या 418 हो चुकी है।

बुलंदशहर में आज 26 नए मरीज

गुरुवार को जिले में कोरोना के 26 नये मरीज मिले। आठ मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 850 हो गई है। इसमें 565 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 261 एक्टिव मरीज हैं और अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा आज बिजनौर में 18 नए मरीज मिलने से यहां कुल संख्‍या 388 हो चुकी है। वहीं 156 लोग ठीक भी हो चुके हैं।  

chat bot
आपका साथी