Meerut CoronaVirus News Update : मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना, छह सराफा कर्मी समेत 52 संक्रमित, कोरोना से एक की मौत

Meerut Coronavirus News मेरठ में कोरोना का असर बढ़ता ही जा रहा है। मेरठ में बुधवार को 52 नए संक्रमित मिलने से जिले में हडकंप मच गया। वहीं एक ने कोरोना से दम तोड दिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:55 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:55 AM (IST)
Meerut CoronaVirus News Update : मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना, छह सराफा कर्मी समेत 52 संक्रमित, कोरोना से एक की मौत
Meerut CoronaVirus News Update : मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना, छह सराफा कर्मी समेत 52 संक्रमित, कोरोना से एक की मौत

मेरठ, जेएनएन। मंगलवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा पचास को पार कर गया। जिले में सैंपल का आंकड़ा भी एक लाख को छू गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लंबे वक्त बाद तीन फीसद सैंपल में कोरोना मिला। उधर, सरूरपुर की 17 साल की किशोर की मौत हो गई।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को 1924 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 1713 सैंपल की जांच की गई। इनमें तीन फीसद से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। जैना ज्वेलर्स में काम करने वाले छह से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। जागृति विहार निवासी 57 साल के एक डाक्टर भी पाजिटिव मिले हैं। मंगलवार को 46 मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में जिले में 297 एक्टिव केस हैं। 359 सैम्पल की जांच वेटिंग में है। 1897 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 100922 मरीजों का सैंपल जांच के लिए लिया जा चुका है। बीस से ज्यादा लोगों को होम आइसोलेशन किया गया है। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में बीस से ज्यादा मरीजों को आक्सीजन पर रखा गया है।

जिले में 16 नए हॉटस्पाट बने

16 नए हाट स्पाट बने हैं। इनमें जागृति विहार सेक्टर-एक, विश्वा एंकलेव, स्पोर्ट्स गुड्स कांपलैक्स, माधवपुरम सेक्टर एक, पाल कालोनी सरधना, सुभाषपुरी कंकरखेड़ा बना मवाना, नानू, शिवपुरी कंकरखेड़ा, कुम्हारों वाली गली टीपीनगर, इंदिरा नगर, सूरजकुंड, प्रहलादनगर, लोहियानगर, एकता नगर रुड़की रोड, धर्मपुरी सदर थाने के पास व गांव फफूंडा शामिल है। 

chat bot
आपका साथी