LIVE Meerut Coronavirus News Update: भाजपा विधायक समेत मेरठ और आसपास 126 नए मरीज, एक ने गवांई जान

कोरोना का कहर आज भी जारी रहा। मेरठ में कोरोना के आज 44 नए मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई। हालाकि आज 59 लोगों को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर घर भेजा गया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:13 AM (IST)
LIVE Meerut Coronavirus News Update: भाजपा विधायक समेत मेरठ और आसपास 126 नए मरीज, एक ने गवांई जान
LIVE Meerut Coronavirus News Update: भाजपा विधायक समेत मेरठ और आसपास 126 नए मरीज, एक ने गवांई जान

मेरठ, जेएनएन। कोरोना का कहर आज भी जारी रहा। मेरठ में कोरोना के आज 44 नए मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई। हालाकि आज 59 लोगों को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर घर भेजा गया। सीएमओं ने बताया कि आज कोरोना के 4879 कोरोना के सैंपलों की जांच की गई। उधर, आज किठौरा विधायक के पॉजिटिव आने से हंडकंप मच गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह चेन काफी लंबी हो सकती है। इनके आफिस में काम करने वाला भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो वहीं रसोइया भी पॉजिटिव आया है। फिलहाल इन सभी को कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

सीएमओ राजकुमार ने बताया कि आज अस्‍पताल कर्मचारी, पुलिस कर्मी, डाक्‍टर, हेड कांस्‍टेबल, आर्मीमैन, स्‍पोट्स वर्कर समेत अन्‍य लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि इन सभी को भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। फिलाहाल इन्‍हे क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। बताया कि 44 नए मरीज मिलने से अबतक कुल संक्रमितों की संख्‍या 1643 हो गई है।

बुलंदशहर में आज एक की मौत

बुलंदशहर में भी कोरोना गंभीर होता जा रहा है आज यहां 24 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना का संकट और भी गहरा गया। यहां अब कुल मरीज 974 हो चुकी है। यहां पर एक की मौत भी हुई है। यहां कुल मौतों की संख्‍या 25 हो चुकी है। वहीं मुजफ्फरनगर में भी 25 नए मरीज मिलने से कुल संख्‍या 483 हो चुकी है।

आज मेरठ जोन में कुल इतने मरीज

सहारनपुर में भी आज कोरोना के 18 नए मरीज मिलने से कोरोना के 573 कुल मरीज हो गए हैं । वहीं शामली में आज आठ नए मरीज मिलने से कुल संख्‍या 209 हो चुकी है। हालाकि आज बिजनौर में आज एक भी मरीज नहीं मिला। मेरठ और आसपास में आज कुल 126 नए मरीज और एक की मौत हो चुकी है।  

chat bot
आपका साथी