मेरठ में शराब फैक्‍ट्री का भंड़ाफोड़: सेना के नाम की मुहर लगाकर बेचते थे शराब, सात गिरफ्तार व पांच फरार Meerut News

नकली शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं। आरोपित शराब की बोतलों पर सेना की मुहर लगाकर उनको बेच रहे थे। साथ ही होटल और ठेके पर भी सप्लाई हो रही थी। करीब 50 लाख रुपये का माल पुलिस ने बरामद किया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 02:05 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 02:05 AM (IST)
मेरठ में शराब फैक्‍ट्री का भंड़ाफोड़: सेना के नाम की मुहर लगाकर बेचते थे शराब, सात गिरफ्तार व पांच फरार Meerut News
मेरठ में शराब फैक्‍ट्री का भंडाफोड ।

मेरठ, जेएनएन। नकली शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं। आरोपित शराब की बोतलों पर सेना की मुहर लगाकर उनको बेच रहे थे। साथ ही होटल और ठेके पर भी सप्लाई हो रही थी। करीब 50 लाख रुपये का माल पुलिस ने बरामद किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की।

रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि नकली शराब की फैक्ट्री की सूचना पर एएसपी सूरज राय के नेतृत्व में कंकरखेड़ा और एसओजी की टीम ने डिफेंस एंक्लेव के एक खंडहरनुमा मकान में छापा मारा। सात आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच आरोपित फरार हो गए। आरोपित एक्सट्रा नैचुरल एल्कोहल (ईएनए) की मदद से शराब बना रहे थे। मौके से करीब 50 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने सेना की मुहर भी बनावा रखी थी। उनको बोतलों पर लगाया जाता था। इसके बाद होटल और अन्य जगहों पर सेना की शराब के नाम पर बेचा जाता था। अच्छी और सस्ती के नाम पर लोग उसे खरीद भी लेते थे।

ठेके से लेकर होटल तक सप्लाई

एसएसपी ने बताया कि आरोपित नकली शराब को होटल से लेकर ठेके तक बेच रहे थे। कंकरखेड़ा स्थित एक ठेके की जानकारी मिली हैं, जिसकी अनुज्ञापी अनिता सि‍ंह हैं। उसे बंद करा दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ रिपोर्ट भेजी जा रही है। वहीं, भैंसाली डिपो के सामने स्थित खालसा होटल पर भी नकली शराब बेची जाती थी।

ये हुए गिरफ्तार

 सागर उर्फ मोगलरी निवासी कासमपुर, थाना कंकरखेड़ा  रोहित निवासी मोहल्ला कोहरान देव मंदिर थाना सरधना मोंटी उर्फ लव कौशिक निवासी ध्यानचंद नगर थाना ब्रह्मपुरी देवेंद्र निवासी गांव सामना थाना धौलाना हापुड़ सतेंद्र निवासी गांव कौड़ीराम थाना बेलीपार जिला गोरखपुर, हाल पता - सुंदर नगर निकट डिफेंस सी पाकेट कंकरखेड़ा हरि ओम निवासी मुजाहिद पुर थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर  कुलनीत उर्फ मोनू निवासी टंकी मोहल्ला अरविंदपुरी थाना सदर बाजार

ये हुए फरार संजय निवासी पवासा, जिला संभल  अंकित कुमार निवासी मंदवाडी थाना फलावदा  प्रदीप निवासी दौराला  कल्लू निवासी आगरा  संदीप निवासी चकबंदी थाना सरधना

ये सामान बरामद ईएनए - 190 लीटर मिश्रित शराब - 50 लीटर कलर - 80 लीटर रायल चैलेंज बोतल के ढक्कन - 438 रायल चैलेंज हाफ के ढक्कन - 333 रायल स्टेज हाफ के ढक्कन - 450 ब्लेंडर प्राइड के ढक्कन - 357 मैक डवल बोतल के ढक्कन - 673 मैक डवल हाफ के ढक्कन - 1700 सिग्नेचर रेड बोतल के ढक्कन - 12 ओल्ड मोंक रम हाफ के ढक्कन - 160 खाली ड्रम - दो मुहर - नौ रायल चैलेंजर के गत्ते - 115 सिग्नेजचर के गत्ते - 100 मैक डवल के गत्ते - 645

तैयार शराब रायल स्टैग क्वाटर - 212 रायल स्टैग हाफ - 68 मैक डवल क्वाटर - 62 मैक डवल हाफ - 10 इंपीरियल ब्लू क्वाटर - 32 इंपीरियल ब्लू हाफ - नौ रायल चैलेंजर बोतल - पांच रायल चैलेंजर हाफ - सात ब्लेंडर प्राइड हाफ - नौ ब्लेंडर प्राइड क्वाटर - 22 ओल्ड मोंक रम क्वाटर - 67 अल्कोहल चेक करने वाला पैमाना मैक डवल की बोतल पर लगाए जाने वाले लेबल - सात बंडल छोटे-बड़े रायल चैलेंजर की बोतल पर लगाए जाने वाले लेबल - चार बंडल छोटे-बड़े बारकोड टैग - 11 बंडल छोटे-बड़े सिग्नेचर रेड की बोतल पर लगाए जाने वाले लेबल - तीन बंडल छोटे-बड़े शराब फ्लेवर - एक डिब्बा 

chat bot
आपका साथी