दिल्ली की तरह मेरठ में भी बनेगा सेंट्रल वाहन गोदाम

दिल्ली की तर्ज पर अब मेरठ में भी सेंट्रल वाहन गोदाम बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 04:45 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 04:45 AM (IST)
दिल्ली की तरह मेरठ में भी बनेगा सेंट्रल वाहन गोदाम
दिल्ली की तरह मेरठ में भी बनेगा सेंट्रल वाहन गोदाम

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली की तर्ज पर अब मेरठ में भी सेंट्रल वाहन गोदाम बनाया जाएगा। इसके लिए तीन हजार वर्ग गज जमीन पर काम शुरू करा दिया गया है। सभी थानों में पड़े लावारिस वाहनों के साथ ही ऐसे वाहन जिनका किसी मुकदमे से संबंध में, अब इस सेंट्रल वाहन गोदाम में ही रखें जाएंगे। इससे वाहनों को तो सुरक्षित किया ही जा सकेगा, साथ ही थानों में भी जगह निकल आएगी, थानों की साफ सफाई और सुंदरीकरण का कार्य भी कराया जा सकेगा, अतिक्रमण की समस्या भी खम हो जाएगी। सेंट्रल वाहन गोदाम में वाहनों की निगरानी के लिए एक पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी। उसमें एक दारोगा और पाच कास्टेबल की तैनाती की जाएगी। चौकी पर तैनात पुलिस हाइवे पर रात को गश्त भी करेगी। करा लिया कब्जामुक्त

तत्कालीन डीएम अवनीश अवस्थी ने सन 2000 में एनएच-58 स्थित परतापुर में नौ हजार गज जमीन पुलिस को सेंट्रल वाहन गोदाम बनाने के लिए दी थी। हालाकि इसे भुला दिया गया था, इसपर कुछ स्थान पर कब्जा भी हो गया था। बहरहाल, बीस साल बाद पुलिस ने जमीन की तलाश कर, इसे कब्जा मुक्त कराया। अब यहा सेंट्रल वाहन गोदाम का काम शुरू करा दिया गया है। तीन हजार वर्ग गज जमीन हाइवे चौड़ीकरण में चली गई है, अब तीन हजार वर्ग गज जमीन पर सेंट्रल वाहन गोदाम बनाया जाएगा, तीन हजार वर्ग गज जमीन पर कालोनी बनेगी। इन्होंने कहा-

दिल्ली हाइवे पर तीन हजार वर्ग गज जमीन पर सेंट्रल वाहन गोदाम बनाया जाएगा ताकि थानों में जगह निकल सके। इससे हर थानों में खड़े तमाम वाहन इसी गोदाम में आ जाएंगे, थाने साफ सुथरे हो जाएंगे।

-अजय साहनी, एसएसपी

chat bot
आपका साथी