तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ्य, दो चिकन खाए, कड़ी सुरक्षा में राजा जी पार्क भेजा गया Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर भोकरहेड़ी के जंगल से खटके से आजाद कराए गए तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तेंदुआ पूरी तरह से फिट मिला। सोमवार को उसे राजा जी पार्क भेजा गया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 04:08 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 04:08 PM (IST)
तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ्य, दो चिकन खाए, कड़ी सुरक्षा में राजा जी पार्क भेजा गया Muzaffarnagar News
तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ्य, दो चिकन खाए, कड़ी सुरक्षा में राजा जी पार्क भेजा गया Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मुजफ्फरनगर भोकरहेड़ी के जंगल से खटके से आजाद कराए गए तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तेंदुआ पूरी तरह से फिट मिला। रविवार को दिन ढलने के कारण तेंदुए को जनपद से बाहर नहीं ले जाया गया। इसके चलते वन विभाग ने उसे निराजनी झाल के वार्ड में रखा और सुरक्षा में चार कर्मचारियों को तैनात किया गया। तेंदुए को रात्रि करीब 11 बजे दो चिकन दिए गए। जिन्हें उसने पूर्ण रूप से खाया और 1 घंटे बाद पानी पिया। सोमवार दोपहर डीएफओ और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया के अधिकारियों ने लिखा-पढ़ी के बाद राजा जी पार्क भेजा है। तेंदुआ को कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया। पिंजरे में कैद तेंदुआ ने पानी के टप को अपने जबड़े से तोड़ दिया।

यह था मामला

गत रविवार मुजफ्फरनगर भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के जंगल में गन्ने के खेत मे तेंदुआ शिकारियों के लगाए हुए खटके में फंस गया। खटके में फंसे तेंदुआ ने जोर-जोर से दहाड़ना शुरू किया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों, ग्रामीणों में दहशत बैठ गई। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और भोपा पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग के पास तेंदुआं को काबू में करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं मिल सके। डीएफओ सूरज सिंह ने कहा था कि खटके में फंसा हिंसक जानवर तेंदुआ है। इसकी तस्दीक की गई है। उसे काबू में करने के लिए मेरठ से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई। तेंदुआ को पकड़कर जिले से कहीं दूर जंगल में छोड़ा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी