मेरठ में जल्द दूर होगा टीपीनगर और बागपत रोड का अंधेरा, नगर नि‍गम ने कर ली है ये तैयारी

मेरठ टीपीनगर और बागपत रोड पर नई स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश हो गए। ईईएसएल ये लाइटें लगाएगा। बहुत जल्द दोनों मार्ग का अंधेरा दूर होगा। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इन्द्र विजय ने ईईएसएल के उपप्रबंधक को पत्र लिखकर काम शुरू करने का दिया निर्देश।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:57 PM (IST)
मेरठ में जल्द दूर होगा टीपीनगर और बागपत रोड का अंधेरा, नगर नि‍गम ने कर ली है ये तैयारी
टीपीनगर और बागपत रोड पर लगेंगी स्‍ट्रीट लाइटें।

मेरठ, जेएनएन। टीपीनगर और बागपत रोड पर नई स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश हो गए। ईईएसएल ये लाइटें लगाएगा। बहुत जल्द दोनों मार्ग का अंधेरा दूर होगा। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इन्द्र विजय ने ईईएसएल के उपप्रबंधक को पत्र लिखकर जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया है।

दिल्ली रोड गेट से बागपत रोड गेट तक कई पोल खाली 

टीपीनगर मुख्य मार्ग पर दिल्ली रोड गेट से बागपत रोड गेट तक कुल 35 पोल खाली हैं। जिन पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। इसी तरह बागपत रोड पर टीपीनगर तिराहे से फुटबाल चौराहे तक एक तरफ 19 पोल और दूसरी तरफ 26 पोल खाली हैं। निगम के मार्ग प्रकाश अनुभाग ने सर्वे रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। जिसके बाद दोनों मार्गो पर कुल 80 स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश जारी किया गया है। टीपीनगर मुख्य मार्ग पर 110 वाट और बागपत रोड पर 70 वाट की एलईडी लाइट लगाई जाएगी।

इनका कहना है... 

सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय ने बताया कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट का काम दिल्ली रोड पर चल रहा है। टीपीनगर मुख्य मार्ग से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। स्ट्रीट लाइट बहुत कम संख्या में होने के कारण रात में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए नई स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी