क्रीड़ा भारती व सीसीएसयू के योग शिविर में सीखें योग, शिविर से इस तरह जुड़े

स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग करने की आदत एक महत्वपूर्ण व प्रभावी आदत बन सकती है। कोरोना संक्रमण काल में महामारी से उपजी परेशानियों के निवारण के लिए विशेषज्ञ भी योग करने की सलाह देने के साथ ही कई परेशानियों में मुफीद बता रहे थे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:20 PM (IST)
क्रीड़ा भारती व सीसीएसयू के योग शिविर में सीखें योग, शिविर से इस तरह जुड़े
क्रीड़ा भारती व सीसीएसयू के योग शिविर में सीखें योग।

मेरठ, जेएनएन। स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग करने की आदत एक महत्वपूर्ण व प्रभावी आदत बन सकती है। कोरोना संक्रमण काल में महामारी से उपजी परेशानियों के निवारण के लिए विशेषज्ञ भी योग करने की सलाह देने के साथ ही कई परेशानियों में मुफीद बता रहे थे। ऐसे में लोगों के बीच योग की अलख जगाने के लिए 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सहयोग से 17 जून से 21 जून विशेष आनलाइन योग शिविर की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत जूम एप के माध्यम से योग गुरु स्वामी कर्मवीर महाराज द्वारा योग का अभ्यास कराया जाएगा।

यह योग शिविर सुबह छह बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें लोगों के शामिल होने के लिए प्रत्येक पांच दिन के लिए अलग-अलग दिन की जूम आइडी व

पासवर्ड जारी किया गया है। इसकी सहायता से लोग इस शिविर में योग सीख और योगाभ्यास कर सकेंगे। दिनांक 17 जून के योग शिविर में शामिल होने के लिए लोग 82072826504 व पासवर्ड 146787, 18 जून 83397088853 पासवर्ड 469755, 19 जून 82865303942 पासवर्ड 544469, दिनांक 20 जून के लिए

83624609332 पासवर्ड 182433, 21 जून के शिविर में 81638102675 पासवर्ड 238103 का उपयोग करके आनलाइन योग शिविर में योग सीख सकते हैैं।

जिसमें महर्षि पतंजलि अतंरराष्ट्रीय योगपीठ के स्वामी कर्मवीर द्वारा विविध योग-आसनों, क्रियाओं, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराने के साथ लाभ आदि की भी

जानकारी दी जाएगी। साथ ही शिविर का क्रीड़ा भारती द्वारा इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों द्वारा प्रसारित किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी