Lawyer Murder Case: मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता नहीं करेगें कोई काम, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

बुलंदशहर में अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरुद्ध केंद्रीय संघर्ष समिति ने घोषणा की है। इस दौरान इनका कहना है कि पश्चिमी उप्र में कोई अधिवक्‍ता मंगलवार को काम नहीं करेगा ।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:53 PM (IST)
Lawyer Murder Case: मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता नहीं करेगें कोई काम, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
Lawyer Murder Case: मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता नहीं करेगें कोई काम, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

मेरठ, जेएनएन। बुलंदशहर के अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की निर्मम हत्या से अधिवक्ताओं में रोष है। वे गुस्से में हैं। हत्यारोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग को लेकर हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों और तहसीलों में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है। सभी जनपदों में अधिवक्ता इस मामले में कार्रवाई की मांग के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपेंगे। 

बार अधिकारियों से हुई बात

बुलंदशहर में अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की निर्मम हत्या की घटना को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन मांगेराम व संयोजक नरेश दत्त ने समिति से जुड़े पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जनपद व तहसील के बार पदाधिकारियों से बात की। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि सभी जनपदों में अधिवक्ता इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं।

50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की

सभी ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड के विरोध में सभी जनपदों और तहसीलों की बार ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम और तहसीलों में एसडीएम को सौंपने पर सहमति दी है। इसके बाद केंद्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्रस्ताव भी जारी कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी