मेरठ में लाला के बाजार में सराफ की दुकान से लाखों की चोरी, पुलिस ने खंगाली CCTV फुटेज Meerut News

लॉकडाउन के दौरान बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान शनिवार की रात को लाला के बाजार में एक सराफ की दुकान से लाखों माल साफ कर दिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 01:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 01:03 PM (IST)
मेरठ में लाला के बाजार में सराफ की दुकान से लाखों की चोरी, पुलिस ने खंगाली CCTV फुटेज Meerut News
मेरठ में लाला के बाजार में सराफ की दुकान से लाखों की चोरी, पुलिस ने खंगाली CCTV फुटेज Meerut News

मेरठ, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान शनिवार की रात को लाला के बाजार में एक सराफ की दुकान से लाखों माल साफ कर दिया। रविवार सुबह कारीगरों ने सर्राफ को जानकारी दी। सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर पहुंचे और छानबीन की। तहरीर दे दी गई है।

टीपी नगर थाना क्षेत्र के गुप्ता कॉलोनी निवासी संजय जैन सर्राफा कारोबारी है। लाला के बाजार में उनकी दुकान है। कांपलेक्स में ही उनकी तीन अन्य दुकानें भी हैं। सबसे ऊपर उनके कारीगर रहते हैं। रविवार सुबह करीब 9:30 बजे कारीगरों ने उन्हें दुकान के ताले खुले होने की जानकारी। वह मौके पर पहुंचे तो पता चला किबदमाश करीब 11-12 लाख रुपए की चांदी और 20 हजार रुपये चोरी कर ले गए।

सूचना पर अन्य सर्राफा कारोबारी और सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला, देहली गेट थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी भी पहुंच गए। सीओ का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। कांपलेक्स के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्दी घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी